ADVERTISEMENT

GNG Electronics ने IPO के लिए दी अर्जी; 825 करोड़ रुपये के नए शेयर करेगी जारी

प्रोमोटर शरद और विधि खंडेलवाल OFS के जरिए अलग-अलग 35,000 शेयर बेचेंगे, जबकि एमिएबल इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड ऑफर के जरिए 96.3 लाख शेयर बेचेगी.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:41 AM IST, 16 Dec 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार (Electronics Bazaar) के मालिक GNG इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया है. IPO में 825 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी होंगे जबकि 97 लाख शेयरों तक का OFS है.

कहां होगा पैसों का इस्तेमाल

प्रोमोटर शरद और विधि खंडेलवाल OFS के जरिए अलग-अलग 35,000 शेयर बेचेंगे, जबकि एमिएबल इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड ऑफर के जरिए 96.3 लाख शेयर बेचेगी, तीनों सेलर्स की कुल मिलाकर कंपनी में 94.3% हिस्सेदारी है.

रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के ड्रॉफ्ट के मुताबिक नए शेयरों की बिक्री से हुई आय से 320 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा और 260 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल को फंड करने में होगा.

क्या करती है कंपनी?

GNG इलेक्ट्रॉनिक्स भारत में लैपटॉप और डेस्कटॉप का सबसे बड़ा रिफर्बिशर है, कंपनी की एक रिलीज के मुताबिक, लेनोवो ग्रुप और HP के साथ सर्टिफाइड रिफर्बिशमेंट पार्टनर है. कंपनी के पोर्टफोलियो में 30 सितंबर तक लगभग 5,000 स्टॉक कीपिंग यूनिट्स शामिल हैं और ये रिफर्बिश्ड डिवाइस बेचती है, ये इन्हें अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात सहित 35 देशों में बेचती है.

रिटेलर की इकलौती लिस्टेड कंपटीटर न्यूजैसा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड है. इस स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइज का मार्केट कैप 297 करोड़ रुपये है, और वित्त वर्ष 2024 के लिए कुल आय 62 करोड़ रुपये है, जबकि GNG' की 1,144 करोड़ रुपये है.

मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स, IIFL कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड और जे एम फाइनेंशियल लिमिटेड इसके बैंकर हैं.

GNG Electronics FY24 Highlights (YoY)

  • आय 73% बढ़कर 1,138 करोड़ रुपये

  • Ebitda 69% बढ़कर 79 करोड़ रुपये

  • Ebitda मार्जिन 7.1% से गिरकर 6.9%

  • कुल मुनाफा 61% बढ़कर 52 करोड़ रुपये

कंपनी ने 30 सितंबर को खत्म छमाही में 35 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है और FY2022 से डिविडेंड नहीं दिया है.

GNG के आधे साल की आय 608 करोड़ रुपये और ऑपरेटिंग इनकम 58 करोड़ रुपये रही. 30 सितंबर तक कंपनी के पास बैंक बैलेंस समेत 86 करोड़ रुपये का कैश बैलेंस है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT