ADVERTISEMENT

आज से खुला गोदावरी बायो रिफाइनरीज का IPO, पैसा लगाने से पहले जानिए इश्यू के बारे में पूरी डिटेल्स

कंपनी के IPO में 325 करोड़ रुपये नए शेयर और 230 करोड़ रुपये का OFS शामिल है. इसके जरिए कंपनी के प्रोमोटर 65 लाख शेयर बेचेंगे.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:40 AM IST, 23 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश की सबसे बड़ी एथेनॉल बनाने वाली कंपनियों में से एक गोदावरी बायो रिफाइनरी का IPO आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. 555 करोड़ रुपये जुटाने के लिए लाए गए इस IPO का प्राइस बैंड 334-352 रुपये तय किया गया है. अगर आप भी इस IPO में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो इसकी पूरी जानकारी जरूरी है.

एंकर निवेशकों से जुटाए 166 करोड़ रुपये

रिटेल निवेशक 25 अक्टूबर तक इसमें पैसे लगा सकते हैं, लेकिन एंकर निवेशकों के लिए ये इश्यू एक दिन पहले खुला था, जिसमें कंपनी ने 166 करोड़ रुपये जुटाए हैं. सर्कुलर के मुताबिक, गोदावरी बायोरिफाइनरीज ने 19 फंड्स को 352 रुपये प्रति शेयर पर 47.28 लाख शेयर आवंटित किए हैं, जो IPO का अपर प्राइस बैंड पर हैं. इसका मतलब ट्रांजैक्शन का साइज 166.42 करोड़ रुपये है.

एंकर निवेशकों को 47.28 लाख शेयरों के कुल आवंटन में से 23.74 लाख शेयर - जो कुल का 50.22% है - 10 स्कीम्स में 6 घरेलू म्यूचुअल फंड्स को आवंटित किए गए.

IPO की डिटेल्स

इस IPO में 325 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 230 करोड़ रुपये का OFS यानी ऑफर फॉर सेल शामिल है. इसके जरिए कंपनी के प्रोमोटर 65 लाख शेयर बेचेंगे. प्राइवेट इक्विटी फर्म मंडाला कैपिटल AG लिमिटेड भी OFS के जरिए 49.27 लाख शेयर बेचेगी.

IPO के लॉट साइज में 14 शेयर होंगे यानी 1 लॉट के लिए निवेशकों को 14,784 रुपये निवेश करने होंगे. 30 अक्टूबर को BSE और NSE में शेयरों की लिस्टिंग होगी.

इश्यू का आधा हिस्सा QIB यानी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स और 35% आम निवेशकों और बाकी का 15% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है.

इश्यू डिटेल्स

  • IPO खुला - 23 अक्टूबर

  • IPO बंद होगा - 25 अक्टूबर

  • इश्यू साइज - ₹555 करोड़

  • प्राइस बैंड - ₹334-352

  • फ्रेश इश्यू - ₹325 करोड़

  • ऑफर फॉर सेल - ₹230 करोड़

  • लॉट साइज - 14 शेयर

  • लिस्टिंग - 30 अक्टूबर

कहां होगा पैसों का इस्तेमाल

IPO से जुटाए गए पैसों में से 240 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज को चुकाने और बाकी पैसों का इस्तेमाल कंपनी के आम कॉर्पोरेट खर्चों को पूरा करने के लिए किया जाएगा.

क्या करती है कंपनी

महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित गोदावरी बायो रिफाइनरीज की स्थापना 1956 में हुई थी. कंपनी एथेनॉल आधारित केमिकल बनाती है. कंपनी के पास एथेनॉल निर्माण के लिए 570 KLPD की स्थापित क्षमता वाली बायो-रिफाइनरी है. इन केमिकल्स को कोल्ड ड्रिंक, फार्मास्यूटिकल्स, फ्यूल, पर्सनल केयर प्रोडक्ट और कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किया जाता है. कंपनी के पास बायो बेस्ड केमिकल, चीनी, एथेनॉल और बिजली के कई ग्रेड का प्रोडेक्ट पोर्टफोलियो है. मौजूदा समय में 20 से ज्यादा देशों में कंपनी मौजूद है.

गोदावरी बायोरिफाइनरीज- हर्षे इंडिया, हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज, कर्नाटक केमिकल इंडस्ट्रीज, अंकित राज ऑर्गेनो केमिकल्स, एस्कॉर्ट्स केमिकल इंडस्ट्रीज, खुशबू डाई केम, प्रिवी स्पेशियलिटी केमिकल्स, शिवम इंडस्ट्रीज जैसी कई कंपनियों का सप्लायर है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT