हल्दीराम स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड (Haldiram Snacks Pvt. Ltd.) भारतीय शेयर बाजार में एंट्री करने का विचार कर रही है. मामले से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, कंपनी विदेशी निवेशकों को अपनी हिस्सेदारी बेचने पर रोक लगाने के बाद ये इस नतीजे पर पहुंची है.
मामले से जुड़े सूत्रों ने जानकारी दी कि हल्दीराम स्नैक्स के मालिक अग्रवाल परिवार को $8-8.5 बिलियन की बोली मिल रही थी, जो उनके $12 बिलियन के अनुमान से काफी कम थी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हल्दीराम में निवेश करने के लिए अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी और GIC Pte. के साथ मिलकर ब्लैकस्टोन ने बोली लगाई थी. वहीं, बेन एंड कंपनी और टेमासेक होल्डिंग्स भी इसमें अधिग्रहण करने पर विचार कर रहा था.
सूत्रों के मुताबिक, IPO पर अभी शुरुआती विचार किया जा रहा है और कंपनी के शेयरधारक शेयर की बाजार में कीमत पर विचार कर रहे हैं. हालांकि, इस मामले पर हल्दीराम के प्रतिनिधि ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
IPO का बाजार फिलहाल गर्म चल रहा है. इस साल ही निवेशकों ने IPO के जरिए $3.9 बिलियन जुटाए हैं, जो कि साल 2023 के मुकाबले 2 गुना है. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, हॉन्ग कॉन्ग और कोरिया को मिला दें, तो भी अभी तक भारतीय शेयर बाजार में IPO के जरिए कंपनियों ने ज्यादा पैसे जुटाए हैं.
1930 में गंगा बिशन अग्रवाल की बनाई कंपनी हल्दीराम खट्टे-मीठे स्नैक्स के साथ मिठाई और ब्रेड बेचती है. दिल्ली में कंपनी के 43 रेस्टोरेंट्स भी हैं.