ADVERTISEMENT

हीरो मोटर्स का IPO टला, कंपनी ने SEBI से वापस ली DRHP

हीरो मोटर्स ने इसी वर्ष अगस्त में SEBI को 900 करोड़ रुपये के IPO के लिए DRHP जमा कराया था.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:18 PM IST, 07 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

हीरो ग्रुप की कंपनी हीरो मोटर्स (Hero Motors) ने IPO के लिए दिए गए आवेदन को वापस ले लिया है. मार्केट रेगुलेटर SEBI ने सोमवार को बताया कि हीरो मोटर्स ने IPO के लिए दाखिल अपने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) को वापस ले लिया है.

कंपनी ने इसी वर्ष अगस्त में SEBI को 900 करोड़ रुपये के IPO के लिए DRHP जमा कराया था. SEBI की तरफ से वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने 5 अक्टूबर शनिवार को ड्राफ्ट पेपर वापस ले लिया है.

क्या थी कंपनी की योजना?

पंकज मुंजाल की हीरो मोटर्स ने IPO में कुल 900 करोड़ रुपये के शेयर बेचने के लिए SEBI के पास DRHP दाखिल किए थे. हीरो मोटर्स के DRHP के मुताबिक, IPO के तहत 500 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू यानी नए इक्विटी शेयर जारी किए जाने थे. इसके अलावा प्रोमोटर शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) करना चाहते थे.

कंपनी की योजना ऑफर फॉर सेल और फ्रेश इश्यू के जरिये रकम जुटाने की थी, जिसका इस्तेमाल वो कर्ज चुकाने, प्रोडक्शन कैपासिटी को बढ़ाने और अन्य कार्यों के लिए करना चाहती थी.

ICICI सिक्योरिटीज, JM फाइनेंशियल और DAM कैपिटल एडवाइजर्स हीरो मोटर्स के इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर (BRLM) थे.

हीरो मोटर्स ऑटोमोटिव कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी है. ये हीरो ग्रुप की फ्लैगशिप ऑटोमोटिव कंपनी है, जो दोपहिया वाहनों के लिए कलपुर्जे बनाती है.

और IPOs का हाल

इससे पहले, SEBI ने ममता मशीनरी, एक्मे सोलर होल्डिंग्स और विशाल मेगा मार्ट के IPO को मंजूरी दे दी थी, लेकिन इसने इनोविजन के IPO को वापस कर दिया था. SEBI ने हुंडई मोटर इंडिया कंपनी के IPO को भी मंजूरी दे दी है, जिसकी भारतीय शेयर मार्केट के इतिहास का सबसे बड़ा IPO होने की उम्मीद है. कंपनी का 25,000 करोड़ रुपये का IPO 14 अक्टूबर को सब्क्रिप्शन के लिए खुलेगा.

इसके अलावा , मार्केट रेगुलेटर ने JSW सीमेंट के 4,000 करोड़ रुपये के IPO को भी रोक दिया है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT