हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज (Hexaware Technologies Ltd.) ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड तय कर लिया है, जो कि 674-708 रुपये प्रति शेयर है. ये IPO 12 फरवरी से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा.
एंकर निवेशकों के लिए ये IPO 11 फरवरी को खुल जाएगा, ये इश्यू 14 फरवरी को बंद होगा. 17 फरवरी को शेयरों के अलॉटमेंट पर फैसला होने की उम्मीद है. इसके बाद 18 फरवरी को शेयरों का क्रेडिट और रिफंड होगा. 19 फरवरी को शेयरों को एक्सचेंज पर लिस्ट करवाया जाएगा.
कंपनी ने एक लॉट में 21 शेयर रखें हैं, यानी रिटेल निवेशकों को एक बार में कम से कम 21 शेयर खरीदने होंगे और अपर प्राइस बैंड पर 14,868 रुपये खर्च करने होंगे, इसके बाद वो 21 के मल्टीपल में और शेयर खरीद सकते हैं. ये IPO किसी भारतीय IT सर्विसेज कंपनी की ओर से लाया गया अबतक का सबसे बड़ा IPO होगा, क्योंकि इसके पहले 2004 में TCS ने IPO के जरिए 4,713 करोड़ जुटाए थे.
ये IPO पूरी तरह से एक ऑफर फॉर सेल (OFS) है. इसमें प्रोमोटर CA मैग्नम होल्डिंग्स (CA Magnum Holdings) 8,750 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी, जो कि अमेरिका की एक मल्टीनेशनल इन्वेस्टमेंट फर्म कार्लाइल ग्रुप (Carlyle Group Inc) की सब्सिडियरी कंपनी है. OFS का साइज पहले के प्रस्तावित 9,950 करोड़ रुपये से कम कर दिया गया है. CA मैग्नम के पास वर्तमान में हेक्सावेयर में 95.03% हिस्सेदारी है.
हेक्सावेयर छह प्रमुख क्षेत्रों में काम करती है- फाइनेंशियल सर्विसेज, स्वास्थ्य सेवा और बीमा, मैन्युफैक्चरिंग और कंज्यमूर, हाई-टेक और प्रोफेशनल सर्विसेज, बैंकिंग और ट्रैवल-ट्रांसपोर्ट,
हेक्सावेयर, जिसे 2021 में बैरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया से ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म कार्लाइल ग्रुप ने अधिग्रहित किया गया था. कंपनी IT, बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग, क्लाउड कंप्यूटिंग, डेटा एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सॉल्यूशंस सहित कई तरह की सर्विसेज देती है.