ADVERTISEMENT

Urban Company IPO: फ्रेश इश्‍यू से 528 करोड़ रुपये जुटाएगी अर्बन कंपनी, शेयरहोल्‍डर्स से मिली मंजूरी

कंपनी ने अब तक ये नहीं बताया है कि IPO से जुटाए गए पैसे का इस्‍तेमाल कहां किया जाएगा.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी01:17 PM IST, 11 Apr 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

आपके घरों के लिए पेंटर, प्‍लंबर, सफाईकर्मी, टेक्‍नीशियन वगैरह मुहैया कराने वाली अर्बन कंपनी (Urban Company) ने पब्लिक होने यानी शेयर मार्केट में लिस्‍ट होने की दिशा में एक और कदम बढ़ा दिया है. इस होम सर्विसेज प्लेटफॉर्म को अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिल गई है. कंपनी फ्रेश इश्यू यानी नए शेयर जारी करके इस IPO के जरिए ₹528 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.

इसके अलावा, Urban Company ने कहा कि वो प्री-IPO प्लेसमेंट यानी IPO से पहले चुनिंदा निवेशकों को शेयर आवंटित भी कर कर सकती है. अगर ऐसा होता है, तो IPO का आकार उतना कम हो जाएगा, जितने शेयर प्री-IPO प्लेसमेंट में बेचे जाते हैं.

कंपनी ने अब तक ये नहीं बताया है कि IPO से जुटाए गए पैसे का इस्‍तेमाल कहां किया जाएगा. ये जानकारी ऑफर डॉक्यूमेंट में दिए जाने की उम्‍मीद है.

कंपनी की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

2024 में Urban Company का राजस्व (टॉपलाइन) ₹827 करोड़ रहा, जो पिछले साल की तुलना में 30% बढ़ा. कंपनी का घाटा बहुत कम होकर ₹93 करोड़ रह गया, जबकि 2023 में ये ₹312 करोड़ था.

पिछले महीने, Urban Company ने इंस्टा हेल्प सर्विस लॉन्च की, जो क्विक कॉमर्स (तेजी से सर्विस देने) के क्षेत्र में उसका पहला कदम है. ये सर्विस अभी मुंबई के कुछ इलाकों में उपलब्ध है.

जुलाई 2023 में, वेंचर कैपिटल फर्म धरना ने अर्बन कंपनी के कर्मचारियों और अन्य शेयरहोल्डर्स से ₹400 करोड़ के शेयर खरीदे थे. ये अर्बन कंपनी के इतिहास में सबसे बड़ा ESOP लिक्विडिटी डील था.

अर्बन कंपनी को एलिवेशन, एक्सेल और प्रोसस जैसी बड़ी कंपनियों का सपोर्ट हासिल है. अब IPO के बाद ये कंपनी ओपन मार्केट में अपनी पहचान बनाने की तैयारी कर रही है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT