ADVERTISEMENT

Hyundai Motor India IPO: अब तक 11% भरा, पैसे लगाने से पहले जान लीजिए सबकुछ

कंपनी 27,870 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर रही है, जो इसे भारत में अब तक का सबसे बड़ा IPO बनाता है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी07:07 AM IST, 15 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

ह्युंदई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) का IPO पहले दिन दोपहर साढ़े 12 बजे तक करीब 11 परसेंट भर चुका है. इस IPO के जरिए ह्युंदई मोटर 27,870 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इस IPO में 17 अक्टूबर तक बोली लगाई जा सकती है.

ह्युंदई का IPO कई मायनों में अलग है. इश्यू साइज के हिसाब से ये देश का अबतक का सबसे बड़ा IPO है. इससे पहले 2022 में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का IPO आया था, जो 21,000 करोड़ रुपये का था.

ये साल 2024 में दुनिया का भी सबसे बड़ा IPO होगा. साथ ही, ये बीते दो दशक में पहली ऑटो कंपनी होगी जिसकी भारत में लिस्टिंग होने जा रही है.

ह्युंदई मोटर मारुति के बाद सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी है. इसने भारत में अब तक करीब 1.2 करोड़ कारें बेची हैं. पिछले 20 वर्षों में भारत में अपने ऑपरेशंस के दौरान उसने डबल डिजिट मार्केट शेयर को बरकरार रखा है.

इश्यू डिटेल्स

  • इश्यू की अवधि: 15-17 अक्टूबर

  • प्राइस बैंड: 1,865−1,960 रुपये/शेयर

  • इश्यू साइज: 27,870 करोड़ रुपये

  • OFS: 14.2 करोड़ शेयर

  • लॉट साइज: 7 शेयर

  • QIB हिस्सा: 50%

  • रिटेल हिस्सा: 15%

  • NII हिस्सा: 15%

  • QIBs के लिए अधिकतम बोली: 14,14,16,296 शेयर

  • NIIs के लिए अधिकतम बोली: 7,07,08,148 शेयर

  • एंकर बुक खुला: 14 अक्टूबर

कहां होगा पैसे का इस्तेमाल?

ह्युंदई मोटर इंडिया को IPO से कोई राशि नहीं मिलेगी क्योंकि इश्यू में सिर्फ ऑफर फॉर सेल होगा. पूरे ऑफर से मिली रकम साउथ कोरियन प्रोमोटर ह्युंदई मोटर कंपनी को मिलेगी.

कंपनी का बिजनेस

ह्युंदई भारत में मारुति सुजुकी इंडिया के बाद दूसरी सबसे बड़ी पैसेंजर व्हीकल कंपनी है. जून 2024 तक इसका मार्केट शेयर 24% था. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में करीब 7.77 लाख वाहनों की बिक्री की थी. इसमें से 21% वाहनों का एक्सपोर्ट किया गया है. ये देश मुख्य तौर पर अफ्रीका, लैटिन अमेरिका, मिडिल ईस्ट और यूरोप के हैं.

कंपनी की बिक्री का बड़ा हिस्सा क्रेटा (Creta), एक्टर (Exter), वेन्यू (Venue), i20 और Nios जैसे मॉडल्स के जरिए आता है. कुल पोर्टफोलियो में उसकी SUV बिक्री की हिस्सेदारी अब 68% पर पहुंच गई है और इसने मार्जिन सुधारने में भी मदद की है.

ह्युंदई इंडिया की मौजूदा सालाना उत्पादन क्षमता 8.24 लाख यूनिट्स है. देश का सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड सिंगल लोकेशन कार प्लांट चेन्नई में स्थित है. कंपनी ने हाल ही में पुणे में प्लांट का अधिग्रहण किया है. इससे कंपनी की उत्पादन क्षमता बढ़कर 10 लाख यूनिट्स पर पहुंचने की उम्मीद है.

कंपनी अगले साल मार्च तक Creta EV लॉन्च करने की योजना बना रही है. मौजूदा समय में ह्युंदई भारत में दो इलेक्ट्रिक कारों Kona और Ioniq की बिक्री करती है. दोनों ही प्रीमियम EV कैटेगरी में आती हैं.

शेयरहोल्डिंग पैटर्न

मौजूदा समय में कंपनी की पैरेंट कंपनी की ह्युंदई इंडिया की 100% शेयरहोल्डिंग है. वो आने वाले IPO में 14.2 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी. शेयरहोल्डिंग के कुल परसेंटेज के तौर पर देखें तो पैरेंट कंपनी की ओर से भारतीय एंटिटी में 17.5% हिस्सेदारी की बिक्री करेगी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT