ADVERTISEMENT

Hyundai Motor India IPO: 15 अक्टूबर को खुलेगा देश का सबसे बड़ा IPO, ₹27,870 करोड़ जुटाने का लक्ष्य

एंकर निवेशकों का हिस्सा 14 अक्टूबर को सब्क्रिप्शन के लिए खुलेगा. लिस्टिंग 22 अक्टूबर को होने की संभावना है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी02:28 PM IST, 09 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी, ह्युंदई इंडिया (Hyundai India) 15 अक्टूबर को भारत की सबसे बड़ा IPO लेकर आ रही है. एंकर निवेशकों का हिस्सा 14 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. लिस्टिंग 22 अक्टूबर को होने की संभावना है.

ह्युंदई इंडिया ने अपने इस पब्लिक इश्यू का प्राइस बैंड 1,865-1960 रुपये/ शेयर रखा है. कंपनी इस पब्लिक इश्यू के लिए 14 करोड़ 21 लाख से ज्यादा इक्विटी शेयरों को जारी करने वाली है. जिसकी फेस वैल्यू ₹10/ शेयर है. अपर प्राइस पर कंपनी 27,870 करोड़ रुपये तक जुटा सकती है.

कंपनी के मुताबिक, ये 2024 में अब तक का ग्लोबल लेवल पर सबसे बड़ा IPO है. ⁠दो दशकों में भारत में लिस्ट होने वाली पहली ऑटोमेकर कंपनी है. इससे पहले मारुति 2003 में अपना IPO लाई थी.

ह्युंदई इंडिया देश में दूसरे नंबर की सबसे बड़ी कार कंपनी है. कंपनी ने अब तक भारत में 12 मिलियन यानी 1 करोड़ 20 लाख से ज्यादा कारें बेची हैं.

ह्युंदई मोटर इंडिया के COO तरूण गर्ग ने कहा कि ह्युंदई भारत में डबल इंजन वाली ग्रोथ स्टोरी है. ह्युंदई मोटर इंडिया भारत की सबसे बड़ी कार निर्यातक कंपनी है. कंपनी ने शुरूआत से ही डबल डिजिट का मार्केट शेयर बनाये रखा है.

ह्युंदई इंडिया की मंथली सेल में SUV का हिस्सा 70%

1998 में सैंट्रो के साथ भारतीय बाजार में एंट्री करने के बाद, ह्युंदई देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी बन गई है, जिसकी पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में लगभग 15% हिस्सेदारी है.

ह्युंदई का मुख्य बिजनेस सेगमेंट पैसेंजर व्हीकल है, जिसमें कॉम्पैक्ट कार, सेडान, SUV और लग्जरी मॉडल सहित तमाम रेंज उपलब्ध है. इसकी कुछ लोकप्रिय गाड़ियों में ह्युंदई क्रेटा, वेन्यू और वर्ना शामिल हैं.

गर्ग ने बताया कि ह्युंदई ने सैंट्रो के रूप में भारत को अपनी पहली 'टॉल बॉय' हैचबैक दी थी. ⁠हुंडई क्रेटा ने भारत में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट बनाया. ⁠आज हुंडई इंडिया की मंथली सेल में SUV का हिस्सा 70% है. 1,377 सेल्स आउटलेट और 1,561 सर्विस आउटलेट के साथ भारत में कंपनी का दूसरा सबसे बड़ा OEM नेटवर्क है. ⁠ह्युंदई, चेन्नई में भारत का सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड सिंगल कार प्लांट ऑपरेट करती है.

कंपनी ⁠वर्तमान में प्रोडक्शन कैपिसिटी 824,000 यूनिट है. उन्होंने ने बताया कि नए पुणे प्लांट की प्रोडक्शन कैपिसिटी 1 मिलियन यूनिट तक बढ़ जाएगी.

तरूण गर्ग ने बताया कि ह्युंदई वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही तक क्रेटा EV लॉन्च करने की योजना है, ताकि बड़े पैमाने पर बाजार को टारगेट किया जा सके. EV रणनीति टॉप लेवल पर है, पाइपलाइन में तीन और इलेक्ट्रिक कारें हैं. हुंडई इंडिया एशिया में हुंडई मोटर ग्रुप के लिए सबसे बड़ा निर्यात केंद्र है.

घरेलू सेल में वॉल्यूम के मामले में मारुति सुजुकी इंडिया पैसेंजर व्हीकल इंडस्ट्री में सबसे आगे है. ह्युंदई मोटर इंडिया घरेलू बिक्री में दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. उसके बाद टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा का नंबर आता है. ये चारों कंपनियां मिलकर बाजार में लगभग 80% का कंट्रीब्यूशन देती हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT