ADVERTISEMENT

HYUNDAI INDIA IPO: देश का सबसे बड़ा IPO 14 अक्टूबर को खुलने की उम्मीद, जानें सारी जानकारी

ह्युंदई इंडिया, करीब 20 बिलियन डॉलर के वैल्‍यूएशन पर IPO से 3 बिलियन डॉलर जुटाने वाली है.
NDTV Profit हिंदीअक्षत मिश्रा
NDTV Profit हिंदी05:50 PM IST, 03 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

ह्युंदई मोटर इंडिया का IPO 14 अक्टूबर को खुलने की उम्मीद है. इस IPO के प्राइस बैंड की घोषणा आने वाले सप्ताह में हो सकती है.

SEBI ने ह्युंदई मोटर इंडिया के लिए IPO पेपर को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने जून में SEBI के पास IPO के लिए DRHP दाखिल किया था. कंपनी इस पब्लिक इश्यू के लिए 14 करोड़ 21 लाख से ज्यादा इक्विटी शेयरों को जारी करने वाली है. जिसकी फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर है.

ह्युंदई इंडिया, करीब 20 बिलियन डॉलर के वैल्‍यूएशन पर IPO के जरिए 3 बिलियन डॉलर जुटाने वाली है.

इस ऑफर में ह्युंदई मोटर इंडिया के 17.5% या 14.2 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे. ये पूरी तरह OFS यानी ऑफर फॉर सेल होगा. IPO के लिए सिटी, HSBC, कोटक, मॉर्गन स्टैनली मर्चेंट बैंकर्स होंगे.

LIC के बाद सबसे बड़ा IPO

जुटाई गई रकम के हिसाब से ये भारत का सबसे बड़ा IPO हो सकता है. LIC का IPO अभी तक का सबसे बड़ा रहा है, जिसका साइज करीब 21 हजार करोड़ रुपये का था.

भारत में क्‍या है ह्युंदई का प्‍लान?

भारत, ह्युंदई के लिए अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बाद तीसरा सबसे बड़ा रेवेन्‍यू जेनरेटर है. कंपनी ने यहां करीब 5 बिलियन डॉलर का निवेश किया है, जबकि अगले 10 साल में और 4 बिलियन डॉलर का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है.

ह्युंदई इंडिया, अपनी SUV लाइनअप का विस्तार करके टाटा मोटर्स जैसे तेजी से बढ़ते घरेलू प्रतिद्वंद्वियों से मार्केट शेयर हासिल करना चाहती है. मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने पहले रॉयटर्स को बताया था कि कंपनी अगले साल की शुरुआत में अपना पहला मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक वाहन (EV) लॉन्च करने की योजना बना रही है. साथ ही साल 2026 से बाजार के लिए तैयार कम से कम दो गैसोलीन-संचालित मॉडल पेश करने का भी प्‍लान है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT