IREDA (Indian Renewable Energy Development Agency Ltd) का IPO आज से निवेश के लिए खुल गया है. सरकारी मिनी रत्न कंपनी IREDA की IPO के तहत फ्रेश इश्यू और OFS के जरिए 2,150 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.
IPO में 1,290 करोड़ रुपये के 40.32 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 26.69 करोड़ इक्विटी शेयर्स OFS के तहत होंगे, जिनकी वैल्यू 860 करोड़ रुपये है.
IPO का प्राइस बैंड 30-32 रुपये/शेयर तय किया गया है. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से कंपनी का मार्केट कैप वैल्यूएशन 8,600.85 करोड़ रुपये है.
IPO के टोटल साइज में 50% क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIBs) के लिए रिजर्व है, जबकि 15% गैर संस्थागत निवेशकों और बाकी 35% रिटेल निवेशकों के लिए आवंटित किया गया है.
इश्यू खुला: 21 नवंबर
इश्यू बंद होगा: 23 नवंबर
इश्यू साइज: 2,150 करोड़ रुपये
नए शेयरों का साइज: 1,290 करोड़ रुपये
ऑफर फॉर सेल साइज: 860 करोड़ रुपये
फेस वैल्यू: 10 रुपये/शेयर
प्राइस बैंड: 30-32 रुपये/शेयर
लॉट साइज: 460 शेयर
लिस्टिंग: NSE, BSE
प्री-IPO शेयरहोल्डिंग 2,28,46,00,000 है, जो IPO के बाद बढ़कर 2,68,77,706 हो जाएगी. जो प्रोमोटर्स अपने शेयर्स बेच रहे हैं, वे ऑफर फॉर सेल में हिस्सा लेंगे. वहीं नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के जरिए सरकार 2.69 करोड़ शेयर्स ऑफर कर रही है.
IPO के बाद प्रोमोटर और पब्लिक ग्रुप शेयरहोल्डिंग का पब्लिक शेयरहोल्डिंग से रेश्यो 75:25 हो जाएगा.
1987 में बनी IREDA एक पब्लिक लिमिटेड सरकारी कंपनी है. ये मिनीरत्न (कैटेगरी-I) सरकारी एंटरप्राइज है और इसे नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय चलाता है.
कंपनी चार अहम सेक्टर्स में काम करती है, ये हैं- सोलर, हाइड्रो, बायोमास और बायोफ्यूल.
IREDA एक 'नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन' है, जो रीन्युएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स को वित्तीय मदद के साथ-साथ प्रोत्साहन और उनके विकास में मदद करता है. 36 साल के अनुभव वाली ये कंपनी कई फाइनेंशियल प्रोडक्ट और इससे जुड़ी सर्विसेज उपलब्ध करवाती है. इनमें प्रोजेक्ट की रूपरेखा बनाने से लेकर कमीशनिंग के बाद तक की सेवाएं शामिल हैं.
ऑफर में फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल शामिल हैं. कंपनी को ऑफर फॉर सेल से किसी तरह की आय नहीं होगी और सारा पैसा शेयरहोल्डिंग बेच रहे प्रोमोटर के पास जाएगा.
कंपनी फ्रेश इश्यू से मिले पैसे को भविष्य की पूंजीगत और कर्ज देने संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने पूंजी आधार को बढ़ाने में इस्तेमाल करना चाहती है.