ADVERTISEMENT

Ixigo की धमाकेदार एंट्री, 48.3% प्रीमियम पर लिस्ट, 78% की तेजी पर बंद

कंपनी के IPO को निवेशकों को अच्‍छा रेस्‍पॉन्‍स मिला और इसे पिछले हफ्ते 98.3 गुना सब्‍सक्राइब किया गया था.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी10:20 AM IST, 18 Jun 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म Ixigo को मार्केट में धमाकेदार एंट्री मिली है. इक्सिगो का संचालन करने वाली पैरेंट कंपनी Le Travenues Technology का शेयर NSE पर 48.3% प्रीमियम के साथ 138.10 रुपये पर लिस्‍ट हुआ. वहीं BSE पर 45.2% प्रीमियम के साथ 135 रुपये पर लिस्‍ट हुआ. इसका इश्‍यू प्राइस 93 रुपये/शेयर था. आखिर में 78% की तेजी के साथ 166 रुपये पर बंद हुआ.

मिला था 98.3 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन

कंपनी के IPO को निवेशकों को अच्‍छा रेस्‍पॉन्‍स मिला और इसे पिछले हफ्ते 98.3 गुना सब्‍सक्राइब किया गया था. IPO में निवेश के लिए विंडो 10 से 12 जून तक खुले थे.

कंपनी ने IPO के जरिए 740.1 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई थी. इस IPO में करीब 120 करोड़ रुपये के 1.29 करोड़ शेयर्स के फ्रेश इश्‍यू शामिल हैं, जबकि 620.1 करोड़ रुपये के 6.67 करोड़ शेयर्स OFS के रूप में हैं.

क्या करती है कंपनी?

Ixigo ट्रेन, फ्लाइट और बस से जुड़ी कई तरह की ट्रैवल सर्विसेज प्रोवाइड करता है. इनमें ट्रेन रनिंग स्टेटस, पैसेंजर नेम रिकॉर्ड स्टेटस और कंफर्मेशन प्रेडिक्शंस, ट्रेन सीट एवलेबिलिटी अलर्ट, अल्टरनेटिव रूट प्लान, फ्लाइट स्टेटस अपडेट, ऑटोमैटिक वेब चेक-इन, बस रनिंग स्‍टेटस, एवलेबिलिटी, फेयर, डील डिस्कवरी, डेस्टिनेशन कंटेंट, रिकमेंडेशन, उड़ानों के लिए तत्काल किराया अलर्ट, AI आधारित ट्रैवल प्लान और ऑटोमैटिक कस्टमर सपोर्ट वगैरह शामिल हैं.

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्‍म्‍स

Ixigo ट्रेन्स और Confirmtkt ऐप: ट्रेन टिकट सर्च, बुकिंग, भुगतान और रियल-टाइम ट्रेन की जानकारी की सुविधा देता है. टिकट ईमेल, एसएमएस और व्हाट्सएप के जरिए डिलीवर किए जाते हैं, साथ ही सहायता भी मिलती है.

Ixigo मोबाइल ऐप: Android और iOS पर उपलब्ध है, जो हवाई टिकट, ट्रेन टिकट, बस और होटल की बुकिंग की सुविधा देता है. यूजर्स मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के जरिए बुकिंग कर सकते हैं और ई-टिकट का रिक्वेस्ट कर सकते हैं.

Abhibus ऐप: वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए बस सर्विसेज, प्राइस कंपेयर, शेड्यूल और अन्य सर्विसेज प्रोवाइड करता है.

घाटे से मुनाफे में पहुंची कंपनी

वित्त वर्ष 2021 और 2023 के बीच, ऑपरेशन से Ixigo का रेवेन्‍यू 92.29% CAGR से बढ़ा, जो वित्त वर्ष 2023 में 501 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.

वित्त वर्ष 2022 में 21 करोड़ रुपये के नुकसान के बावजूद, कंपनी ने 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त 9 महीनों के लिए 66 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया.

और क्‍या हैं कंपनी की उपलब्धियां?

  • सितंबर 2023 तक Ixigo के ऐप का इस्तेमाल ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियों में सबसे ज्यादा है. इसके ऐप पर हर महीने 8.3 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं.

  • हाल ही में, इसने Ixigo Plan लॉन्च किया है, जो एक AI-आधारित ट्रैवल प्लानर है जो विस्तृत ट्रैवल प्रोग्राम और रियल-टाइम डेस्टिनेशन इंफॉर्मेशन देता है. इसमें इंटरैक्शन के लिए एक जेनरेटिव AI प्लग-इन है.

  • इसने Ixigo एश्योर्ड फ्लेक्स भी लॉन्च किया है. ये फ्लेक्सिबल रेल और एयर टिकटों के लिए एक वैल्यू-एडेड सेवा है, जिसमें प्राइस डिफरेंस के अलावा कैंसिलेशन या री-बुकिंग के लिए कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं देना होता है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT