ADVERTISEMENT

जुनिपर होटल्स का IPO पहले दिन 11% भरा, क्या आपको निवेश करना चाहिए?

IPO का लॉट साइज 40 शेयरों का है, यानी रिटेल निवेशकों को कम से कम 40 शेयर खरीदने होंगे, इसके लिए अपर प्राइस बैंड पर 14,400 रुपये का निवेश करना होगा.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी11:46 AM IST, 21 Feb 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

जुनिपर होटल्स (Juniper Hotels Ltd.) का IPO पहले दिन 11% भर गया है, क्या आपको इसमें पैसा लगाना चाहिए? इसका फैसला करने के से पहले इस IPO के बारे में पूरी जानकारी हासिल करना जरूरी है.

हॉस्पिटैलिटी फर्म जुनिपर होटल्स की योजना IPO के जरिए 1,800 करोड़ रुपये जुटाने की है. कंपनी ने IPO का प्राइस बैंड 342–360 रुपये प्रति शेयर तय किया है. ये IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है, यानी ऑफर फॉर सेल का हिस्सा नहीं है.

जुनिपर होटल्स का IPO: पूरी डिटेल

IPO का लॉट साइज 40 शेयरों का है, यानी रिटेल निवेशकों को कम से कम 40 शेयर खरीदने होंगे, इसके लिए अपर प्राइस बैंड पर 14,400 रुपये का निवेश करना होगा. इसके बाद 40 के मल्टीपल में शेयरों को खरीदा जा सकता है. QIBs के लिए 14 लॉट यानी 560 शेयरों का खरीदना जरूरी है. जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों को न्यूनतम 70 लॉट या 2,800 शेयरों का निवेश करना होगा. IPO शुक्रवार को बंद हो रहा है, BSE, NSE पर इसकी लिस्टिंग 28 फरवरी को होने की संभावना है.

इश्यू खुला- 21 फरवरी

इश्यू बंद - 23 फरवरी

फेस वैल्यू - 10 रुपये

प्राइस बैंड - 342–360 रुपये प्रति शेयर

लॉट साइज - 40 शेयर

फ्रेश इश्यू साइज - 1,800 करोड़ रुपये

कुल इश्यू साइज - 1,800 करोड़ रुपये

लिस्टिंग - NSE, BSE

कहां होगा पैसों का इस्तेमाल

जुनिपर होटल्स ने ये भी बताया है कि इस IPO में पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी शामिल है, यानी इसमें OFS यानी ऑफर फॉर सेल नहीं है और पूरा पैसा कंपनी के पास जाएगा. कंपनी ने बताया कि IPO के जरिए जितनी भी रकम जुटेगी, उसमें से 1500 करोड़ रुपये का इस्तेमाल सब्सिडियरी (चार्टर्ड होटल्स और चार्टर्ड हम्पी होटल्स) के कर्ज को खत्म करने में होगा. इसके अलावा बाकी रकम का उपयोग अन्य कॉरपोरेट जरूरतों में किया जाएगा.

7 होटल और सर्विस अपार्टमेंट का पोर्टफोलियो

जुनिपर होटल्स के पास सात होटल और सर्विस अपार्टमेंट का पोर्टफोलियो है. कंपनी भारत में लग्जरी और प्रीमियम होटल सेगमेंट में 1,836 कमरों को ऑपरेट होती हैं. जुनिपर मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, लखनऊ, रायपुर और हम्पी में लग्जरी और अपस्केल सेगमेंट में संपत्तियों का संचालन करती है.

इस समय सर्राफ होटल्स के पास जुनिपर होटल्स में 44.68% की हिस्सेदारी है. टू सीज होल्डिंग्स (Two Seas Holdings) के पास 50% हिस्सेदारी और जुनिपर इन्वेस्टमेंट्स के पास 5.32% हिस्सेदारी है. FY23 के लिए रेवेन्यू एक साल पहले के 308.69 करोड़ रुपये के मुकाबले दोगुना से अधिक बढ़कर ₹666.85 करोड़ हो गया है, जबकि घाटा ₹188.03 करोड़ से कम होकर ₹1.5 करोड़ रुपये रह गया है.

VIDEO: जुनिपर होटल्स के मैनेजमेंट के साथ पूरा इंटरव्यू यहां देखें

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT