IPO का बाजार गुलजार है. एक के बाद एक IPO मार्केट में आ रहे हैं. 19 दिसंबर को एक और कंपनी का IPO खुलने वाला है. कंपनी का नाम है- KFin Technologies. इस IPO में 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक पैसे लगाए जा सकते हैं. निवेशकों के लिए प्राइस बैंड 347–366 रुपये का रखा गया है यानी अगर आप पैसे लगाना चाहते हैं तो आपको कम से कम 14,640 रुपये का निवेश करना होगा. 1500 करोड़ रुपये के इस IPO में प्रोमोटर ग्रुप OFS के जरिए 4.09 करोड़ शेयर बेचेगा.
KFin Technologies एक टेक्नोलॉजी आधारित फाइनेंशियल सर्विस प्लेटफॉर्म है जो भारतीय शेयर बाजार के इकोसिस्टम को कई तरह की सर्विस और सुविधाएं मुहैया कराती है. कंपनी कई इन्वेस्टर सॉल्यूशन भी देती है जिसमें म्यूचुअल फंड प्रोसेसिंग और मलेशिया, फिलीपींस और हॉन्ग कॉन्ग में प्राइवेट रिटायरमेंट स्कीम्स शामिल हैं.
अगर AMC क्लाइंट्स की संख्या देखें तो ये देश की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में सबसे बड़ी इन्वेस्टर सॉल्यूशन प्रोवाइडर है. 30 सितंबर 2022 तक के आंकड़ों के मुताबिक भारत के 41 AMC में से 24 को ये कंपनी सर्विसेज देती है.
कंपनी IPO क्यों लाई है? IPO से जुटाए फंड का क्या होगा? फ्यूचर की स्ट्रैटेजी क्या है, इस पर कंपनी के CEO, श्रीकांत नडेला से हमारी खास बातचीत यहां देखें.