ADVERTISEMENT

KRN हीट एक्सचेंजर का IPO निवेशकों में हिट, पहले ही दिन 13 गुना भरा

इस IPO का साइज 341.95 करोड़ रुपये है. इसमें कंपनी कुल 1.55 करोड़ शेयर जारी करेगी और इसके लिए प्राइस बैंड 209 से 220 रुपये तय किया गया है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी01:32 PM IST, 25 Sep 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

KRN हीट एक्सचेंजर और रेफ्रिजरेशन लिमिटेड का IPO आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है, ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ट्रेंड के अनुसार निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिलने की संभावना है. पहले ही दिन दोपहर तक 13 गुना सब्सक्राइब हो चुका है.

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को सुबह 6:03 बजे तक स्टॉक पर GMP 239 रुपये तक चढ़ गया.

इस IPO का साइज 341.95 करोड़ रुपये है. इसमें कंपनी कुल 1.55 करोड़ शेयर जारी करेगी और इसके लिए प्राइस बैंड 209 से 220 रुपये तय किया गया है. ये IPO निवेशकों के लिए 25 सितंबर से 27 सितंबर तक खुला रहेगा. कंपनी के अनुसार, बोली लगाने के लिए न्यूनतम लॉट साइज 65 शेयर का है. होलानी कंसल्टेंट्स इस इश्यू के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर है.

इश्यू डिटेल्स

  • IPO खुलेगा - 25 सितंबर

  • IPO बंद होगा - 27 सितंबर

  • प्राइस बैंड - ₹209-220/शेयर

  • इश्यू साइज - ₹341.95 करोड़

  • फ्रेश इश्यू - 1.55 करोड़ शेयर

  • लॉट साइज - 65 शेयर

  • लिस्टिंग - BSE और NSE

पैसों का इस्तेमाल कहां होगा?

IPO ड्राफ्ट पेपर के अनुसार इस IPO से मिले पैसों का इस्तेमाल राजस्थान के नीमराना में नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए पूर्ण स्वामित्व वाली (Wholly Owned Subsidiary Company ) KRN HVA प्रोडक्ट्स में निवेश के लिए किया जाएगा.

क्या है कंपनी का बिजनेस

KRN हीट एक्सचेंजर एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन इंडस्ट्री के लिए फिन और ट्यूब हीट एक्सचेंजर्स की मैन्युफैक्चरर है. कंपनी AC इंडस्ट्री के प्रमुख खिलाड़ियों जैसे डाइकिन एयर कंडीशनिंग इंडिया , श्नाइडर इलेक्ट्रिक IT बिजनेस इंडिया , किर्लोस्कर चिलर्स , ब्लू स्टार और क्लाइमेवेंटा क्लाइमेट टेक्नोलॉजीज के साथ बिजनेस करती हैं.

वर्तमान में, कंपनी की पूरी मैन्युफैक्चरिंग राजस्थान के नीमराना में स्थित रीको इंडस्ट्रियल एरिया से की जाती है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT