Lalithaa Jewellery Mart IPO: ललिता ज्वेलरी मार्ट लिमिटेड ने IPO के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. इसके लिए कंपनी ने शनिवार को SEBI के पास डॉक्यूमेंट्स जमा कर दिए हैं.
IPO में 1,200 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 500 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल (OPS) के जरिए पेश किए जाएंगे. कंपनी में M किरण कुमार जैन प्रोमोटर शेयरहोल्डर हैं, जो OFS सेगमेंट के जरिए शेयर बेचेंगे.
OFS सेगमेंट से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल भारत में 12 नए स्टोर बनाने के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर के साथ कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने में किया जाएगा. आनंद राठी एडवाइजर्स लिमिटेड और Equirus कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं. वहीं MUFG इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार होगा.
इक्विटी शेयरों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (NSE) और BSE लिमिटेड में लिस्ट करने का प्लान है.
ललिता ज्वेलरी मार्ट एक ज्वेलरी रिटेल ब्रांड है जो सोने, चांदी और हीरे के आभूषणों की एक सीरीज के साथ दक्षिणी भारतीय बाजार में अपनी सर्विस देता है. 31 दिसंबर, 2024 तक, कंपनी तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के 46 शहरों में 56 स्टोर संचालित करती है.
CRISIL की रिपोर्ट के अनुसार, ललिता ने FY 2022 और 2024 के बीच भारत की बड़ी संगठित ज्वेलरी कंपनियों के बीच हर स्टोर से सबसे ज्यादा ऑपरेटिंग रेवेन्यू हासिल किया है. वहीं ललिता ज्वेलरी मार्ट रेवेन्यू बनाने के मामले देश की दूसरी सबसे बड़ी रीजनल कंपनी है. 30 अप्रैल 2025 तक कंपनी पर लोन 1,214 करोड़ रुपये है.