ADVERTISEMENT

Landmark Cars IPO: पैसा लगाने से पहले जानें कंपनी का बिजनेस

IPO 15 दिसंबर तक खुला रहेगा. प्राइस बैंड 481-506 रुपये है यानि 1 लॉट के लिए आपको 14,674 रुपये लगाने होंगे.
NDTV Profit हिंदीसजीत मंघाट, विकास कुमार
NDTV Profit हिंदी10:09 AM IST, 13 Dec 2022NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश की अग्रणी प्रीमियम कार डीलर कंपनी Landmark Cars का IPO खुल गया है. इस इश्यू में 15 दिसंबर तक निवेश किया जा सकता है और निवेश के लिए प्राइस बैंड 481-506 रुपये रखा गया है. IPO में 150 करोड़ का फ्रेश इश्यू है और 402 करोड़ का OFS है यानि IPO का कुल साइज 552 करोड़ रुपये है. इस IPO के फ्रेश इश्यू से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल लोन को कम करने के लिए किया जाएगा.

क्या है कंपनी का कारोबार?

Landmark Cars के पास Mercedes-Benz, Honda, Jeep, Volkswagen और Renault जैसी बड़ी कंपनियों की डीलरशिप है. कमर्शियल व्हीकल के सेगमेंट में कंपनी के पास भारत में Ashok Leyland की डीलरशिप है. कंपनी ने अक्टूबर 2021 में Mercedes Benz कारों के लिए डीलरशिप मॉडल से अब एजेंसी मॉडल पर शिफ्ट कर लिया है यानि अब कंपनी को कारों की बिक्री से कमीशन भी मिलता है.

1998 में शुरू हुई कंपनी के पास 8 राज्यों के 30 शहरों में आउटलेट्स हैं. इसके साथ ही कंपनी ने BYD के साथ दिल्ली NCR और मुंबई में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बेचने के लिए पार्टनरशिप की है. इसके साथ ही Landmark Cars ने सेकेंड हैंड कार सेगमेंट में भी एंट्री कर ली है और इस कारोबार को बढ़ाने पर कंपनी का फोकस भी है.

Landmark Cars के चेयरमैन, संजय ठक्कर ने IPO से लेकर कारोबार की स्ट्रैटेजी पर विस्तार से पूरी जानकारी दी. पूरा इंटरव्यू यहां देखें

पूरा इंटरव्यू देखें:

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT