महाराष्ट्र में बैंकों की छुट्टी के कारण 18 सितंबर को बंद होने वाले IPO की अंतिम तारीख को एक दिन आगे यानी 19 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है. इस बदलाव का असर 16 सितंबर को खुले IPO के सब्सक्रिप्शन पर भी पड़ सकता है.
महाराष्ट्र सरकार ने 1881 के नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट की धारा 25 के मुताबिक, ईद-ए-मिलाद की छुट्टी 16 सितंबर से आगे बढ़ाकर 18 सितंबर कर दिया है.
RBI ने 14 सितंबर को जारी एक नोटिफिकेशन में कहा था कि, '18 सितंबर 2024 को गवर्नमेंट सिक्योरिटीज, फॉरेन एक्सचेंज, मनी मार्केट और रुपया इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव में कोई लेनदेन नहीं होगा. 18 सितंबर को होने वाले सभी बकाया लेन-देन का निपटान अगले दिन यानी 19 सितंबर 2024 को किया जाएगा जाएगा.
एनवायरोटेक सिस्टम्स लिमिटेड
डेक्कन ट्रांसकॉन लीजिंग
पॉपुलर फाउंडेशन लिमिटेड
वेस्टर्न्स कैरियर (इंडिया) लिमिटेड
नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड
आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड
ओसेल डिवाइसेज लिमिटेड
पेलाट्रो लिमिटेड
महाराष्ट्र सरकार ने कई मुस्लिम समुदाय के नेताओं से सलाह मशवरा करके ईद-ए-मिलाद के सार्वजनिक अवकाश को 16 सितंबर की जगह 18 सितंबर को करने का फैसला किया जिससे इसे अनंत चतुर्थी को गणेश विसर्जन से मेल खाने से रोका जा सके.
देश के बाकी हिस्सों में 16 सितंबर को ही ईद-ए-मिलाद मनाया गया, जो कि मुस्लिम धर्म के संस्थापक पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब का जन्मदिन है.