ADVERTISEMENT

LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया IPO से जुटाएगी पैसे, SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए

DRHP के मुताबिक, प्रस्तावित IPO में LG इलेक्ट्रॉनिक्स IPO में 10.2 करोड़ शेयरों तक का OFS होगा.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:22 PM IST, 06 Dec 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

LG की भारतीय यूनिट LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया (LG Electronics India) ने शुक्रवार को IPO लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किए हैं. DRHP के मुताबिक, प्रस्तावित IPO में LG इलेक्ट्रॉनिक्स IPO में 10.2 करोड़ शेयरों तक का OFS होगा. LG इलेक्ट्रॉनिक्स IPO में पोस्ट-ऑफर शेयरों का 15% हिस्सा होगा.

LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का वैल्यूएशन $13 बिलियन हो सकता है

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक, इस इश्यू में शेयरों का कोई नया इश्यू शामिल नहीं होगा. यानी ये पूरी तरह OFS यानी ऑफर फॉर सेल होगा.

मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट, एक्सिस कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट IPO के लिए बैंकर हैं.

ब्लूमबर्ग न्यूज ने पहले बताया था कि LG द्वारा हिस्सेदारी बिक्री से $1 बिलियन से $1.5 बिलियन जुटाने की संभावना है. इस इश्यू में LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का वैल्यूएशन $13 बिलियन हो सकता है, जिससे इसकी लिस्टिंग देश में सबसे बड़ी लिस्टिंग में से एक बन जाएगी.

LG की ड्राफ्ट फाइलिंग अक्टूबर में दक्षिण कोरियाई बहुराष्ट्रीय हुंडई मोटर कॉर्प द्वारा अपनी भारतीय सहायक कंपनी के 27,870 करोड़ रुपये के IPO के बाद हुई है. कंपनी के लिस्टेड प्रतिद्वन्द्वी में हैवेल्स इंडिया, वोल्टास , व्हर्लपूल ऑफ इंडिया और ब्लू स्टार शामिल हैं.

LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया FY24 हाइलाइट्स (YoY)

  • मुनाफा 12% बढ़ा, 1,345 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,511 करोड़ रुपये पहुंचा

  • आय 7% बढ़ी, 19,865 करोड़ रुपये से बढ़कर 21,352 करोड़ रुपये

  • EBITDA 11% बढ़ा, 1,899 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,225 करोड़ रुपये रहा

  • EBITDA मार्जिन 9.56% से बढ़कर 10.42% पर पहुंचा

30 जून तक कंपनी के पास 3,606 करोड़ रुपये का कैश बैलेंस था.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT