मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer Ltd.) की शेयर बाजार में आज एंट्री हो गई. कंपनी का शेयर NSE पर 1.85% प्रीमियम के साथ 330 रुपये पर हुआ, BSE पर ये फ्लैट 324 रुपये प्रति शेयर पर ही लिस्ट हुआ, जो कि इसका इश्यू प्राइस है.
होनासा कंज्यूमर का इश्यू अपने अंतिम दिन 7.61 गुना सब्सक्राइब हुआ था, सबसे ज्यादा संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 11.50 गुना सब्सक्राइब हुआ था, कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 4.87 गुना भरा था, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 4.02 गुना भरा था. रिटेल निवेशकों का हिस्सा 1.35 गुना भरा था. IPO पहले दिन सिर्फ 12% भरा था, जबकि दूसरे दिन 70% भरा था.
जून 2023 तक D2C यूनिकॉर्न ने 24.7 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था, जबकि रेवेन्यू 464 करोड़ रुपये था. मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा को गजल अलघ और उनके पति वरुण अलघ ने 2016 में शुरू किया था. मामाअर्थ बेबीकेयर, स्किन केयर और ब्यूटी सेगमेंट में बड़ा नाम बन चुकी है मामाअर्थ को यूनिकॉर्न का स्टेटस भी मिल चुका है.
फाइनेंशियल ईयर 2023 में कंपनी को 151 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. FY22 में कंपनी को 14.44 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था. हालांकि, FY23 में ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालभर पहले के मुकाबले 58% बढ़कर 1492.75 करोड़ रुपये हो गया है. ये ऑपरेटिंग प्रॉफिट FY22 के मुकाबले 58% ज्यादा है.