मनबा फाइनेंस (Manba Finance) की शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत हुई है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ये 20.8% प्रीमियम के साथ 145 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है, जबकि BSE पर इसकी लिस्टिंग 25% प्रीमियम के साथ 150 रुपये पर हुई है. IPO का इश्यू प्राइस 120 रुपये प्रति शेयर था.
कंपनी के IPO को 224.10 गुना सब्सक्राइब किया गया था. IPO 23 सितंबर को खुला और 25 सितंबर को बंद हुआ था.
ओवरऑल सब्सक्रिप्शन: 224.10 गुना
रिटेल सब्सक्रिप्शन: 144.03 गुना
NII सब्सक्रिप्शन: 511.65 गुना
QIB सब्सक्रिप्शन : 148.55 गुना
Source: BSE
कंपनी की योजना IPO के जरिए 150.84 करोड़ रुपये तक जुटाने की थी. IPO पूरी तरह 1.26 करोड़ शेयरों का फ्रैश इश्यू था. NBFC के IPO का प्राइस बैंड 114 और 120 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया था. इसमें फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर थी. इसमें कोई ऑफर फॉर सेल कंपोनेंट शामिल नहीं था.
मनबा फाइनेंस थ्री-व्हीलर्स, इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स, इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स, यूज्ड कार और छोटे कारोबारों को लोन देती है. NBFC मौजूदा ग्राहकों के लिए टॉप-अप और पर्सनल लोन भी ऑफर करती है. कंपनी महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में मौजूद है. इसने हाल ही में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी अपनी मौजूदगी बढ़ाई है.
कंपनी IPO के जरिए जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए करेगी. कंपनी का मकसद भविष्य में उसकी कैपिटल की जरूरतों को पूरा करना है.
आपको बता दें कि सितंबर का आखिरी हफ्ता भारत के प्राइमरी मार्केट के लिए बहुत व्यस्त रहा. 23 और 27 सितंबर के बीच बाजार में 10 नए IPO आए. नए IPOs में दो मेनबोर्ड और 8 स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज (SME) सेगमेंट के शामिल रहे.
IPO के अलावा बाजार में 14 लिस्टिंग हुईं. इनमें आर्केड डेवलपर्स, नॉदर्न आर्क कैपिटल और वेस्टर्न कैरियर्स भी शामिल रहे.