ADVERTISEMENT

Motisons Jewellers की बंपर लिस्टिंग, BSE पर 88.9% प्रीमियम पर 103.9 रुपये पर लिस्ट

IPO के जरिए कुल 2.75 करोड़ शेयर सब्सक्रिप्शन के लिए रखे, जिनके लिए निवेशकों से कुल 151.25 करोड़ रुपये जुटाए.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी11:07 AM IST, 26 Dec 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

मोतीसंस ज्वेलर्स की शेयर बाजार में शानदार एंट्री हुई है. शेयर बॉम्ब स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शानदार 88.9% प्रीमियम के साथ 103.9 रुपये पर लिस्ट हुआ है. इसके साथ ही, शेयर NSE पर 98.18% प्रीमियम के साथ 109 रुपये पर लिस्ट हुआ है.

शेयर का इश्यू प्राइस 55 रुपये का था. आखिर में ये शेयर 88% की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा.

151.25 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान

IPO पूरी तरह फ्रेश इश्यू रहा, जिसमें कंपनी ने 2.75 करोड़ शेयर सब्सक्रिप्शन के लिए दिए. कंपनी ने निवेशकों से IPO के जरिए कुल 151.25 करोड़ रुपये जुटाए. ज्वेलरी रिटेलर IPO के जरिए पैसे का इस्तेमाल 58 करोड़ रुपये के मौजूदा कर्ज को घटाने के लिए करेगा, जो कमर्शियल बैंकों से लिया गया था.

मोतीसंस ज्वेलर्स ने राजस्थान के जयपुर के जौहरी बाजार में 1997 में एक दुकान से अपना बिजनेस शुरू किया था, अभी इसके जयपुर में 4 शोरूम हैं.

कंपनी का प्रॉफिट मार्जिन अच्छा

मोतीसंस ज्वेलर्स राजस्थान में सबसे बड़ा ज्वेलरी रिटेल बिजनेस है. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर लक्ष्य छाबड़ा ने NDTV Profit को बताया कि कंपनी का फोकस गोल्ड, डायमंड और सिल्वर पर है. कंपनी का अपने प्रतिद्वंद्वियों के बीच सबसे ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन है. FY23 में ये 6.06% पर रहा.

कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर कौस्तभ छाबड़ा के मुताबिक कंपनी का 94.9% रेवेन्यू रिटेल सेल से आता है. कंपनी का रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन FY23 में 366.2 करोड़ रुपये रहा.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT