ADVERTISEMENT

SME IPO: NACDAC इंफ्रा के IPO ने बनाया नया रिकॉर्ड, 2,000 गुना हुआ सब्सक्राइब

कंपनी ने निवेशकों से 7.28 करोड़ रुपये मांगे, मगर बोलियां मिलीं करीब 14,000 करोड़ रुपये की
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:58 PM IST, 19 Dec 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

SME IPO के लिए ये साल बहुत शानदार रहा है. यहां एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बने हैं. इस लिस्ट में ताजा रिकॉर्ड बनाया है NACDAC इंफ्रा के IPO ने, जो 2000 गुना सब्सक्राइब हुआ है.

कंपनी ने निवेशकों से सिर्फ 7.28 करोड़ रुपये मांगे, मगर बोलियां मिलीं 14,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की. इस सब्सक्रिप्शन के साथ कंपनी ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

NACDAC इंफ्रा का IPO, 17 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 19 दिसंबर को बंद हो गया. इसे करीब 2,000 गुना सब्सक्राइब किया गया. ये इश्यू HOAC फूड्स IPO को पछाड़कर अब तक का सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला SME IPO बन गया है.

किसने कितना जोश दिखाया

BSE वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार, इश्यू सिर्फ 20.8 लाख शेयरों का था, मगर निवेशकों ने 6.41 लाख एप्लिकेशंस के जरिए 411.03 करोड़ इक्विटी शेयरों की बोली लगा दी.

गैर-संस्थागत यानी HNI और रिटेल निवेशक इस संख्या बढ़ाने में सबसे आगे रहे. गैर-संस्थागत यानी HNI ने अपने रिजर्व कोटे में 2,635.43 गुना और रिटेल निवेशकों ने 2,503.68 गुना बोलियां लगा दीं. संस्थागत खरीदारों का हिस्सा 236.39 गुना भरा है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT