नीवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस (Niva Bupa Health Insurance Co.) ने अपने IPO का प्राइस बैंड तय कर दिया है. हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड 70-74 रुपये प्रति शेयर तय किया है.
हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी इस इश्यू के जरिए 2,200 करोड़ रुपये तक जुटाना चाहती है. SEBI को दिए गए DRHP के मुताबिक, IPO में 800 करोड़ रुपये के नए शेयर होंगे और 1,400 करोड़ रुपये तक का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा.
IPO के लिए इश्यू साइज DRHP में दाखिल 3,000 करोड़ रुपये से कम है. नीवा बूपा के MD और CEO कृष्णन रामचंद्रन ने कहा, जब सबसे बड़े सेलिंग शेयरहोल्डर ट्रू नॉर्थ ने आखिर में अपनी बिक्री की मात्रा को कम करने का फैसला किया, तो IPO का साइज छोटा करना पड़ा. रामचंद्रन ने कहा कि मौजूदा प्राइस बैंड पर निवेशकों के लिए बहुत अच्छी वैल्यू है. कंपनी ने प्री-IPO प्राइस पर भी अच्छी डिमांड देखी है.
ऑफर-फॉर-सेल के तहत, प्रोमोटर बूपा सिंगापुर होल्डिंग्स (Bupa Singapore Holdings Pte.) 350 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी, जबकि फेटल टोन (Fettle Tone LLP) 1,050 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेचेगी.
इश्यू 7 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 11 नवंबर को बंद होगा. एंकर बुक इश्यू 6 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला होगा. बोली लगाने के लिए न्यूनतम लॉट साइज 200 शेयरों का होगा, इसके बाद की बोलियां इसके मल्टीपल में लगाई जा सकेंगी.
इश्यू से हुई आय का इस्तेमाल कंपनी के कैपिटल बेस को बढ़ने में, सॉल्वेंसी स्तर को मजबूत करने और सामान्य कॉरपोरेट कामों को पूरा करने में किया जाएगा. रामचंद्रन ने कहा कि पैसे जुटाने के बाद कंपनी का सॉल्वेंसी रेश्यो मौजूदा में करीब 2.3 से बढ़कर लगभग 3 होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि हालांकि फंड का इस्तेमाल मुख्य रूप से सॉल्वेंसी में सुधार के लिए किया जाएगा, लेकिन इसे टेक्नोलॉजी और डिस्ट्रीब्यूशन में भी निवेश किया जाएगा.
ICICI सिक्योरिटीज, मॉर्गन स्टेनली इंडिया, कोटक महिंद्रा कैपिटल, एक्सिस कैपिटल, HDFC बैंक और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स IPO के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं.
2008 में कंपनी की स्थापना हुई थी, बूपा इसकी फाउंडर शेयरहोल्डर थी. बाद में, ट्रू नॉर्थ 2019 में 511 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी हासिल करके नीवा बूपा का मेजोरिटी शेयरहोल्डर बन गया. नीवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस, जिसे पहले मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के नाम से जाना जाता था, फेटल टोन- ट्रू नॉर्थ फंड VI का एक स्पेशल पर्पज व्हीकल - और UK बेस्ड हेल्थकेयर सर्विसेज एक्सपर्ट बूपा के बीच एक ज्वाइंट वेंचर है.
इसकी वेबसाइट के मुताबिक, स्वास्थ्य बीमा कंपनी के पास 10,000 से अधिक अस्पतालों का नेटवर्क है और उसने लगभग 91.6% क्लेम्स को सेटल किया है. FY2023 में प्रीमियम में 4,000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई के साथ नीवा बूपा भारत की तीसरी सबसे बड़ी रिटेल हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी बन गई है.