NTPC ग्रीन एनर्जी का IPO का प्राइस बैंड तय कर दिया गया है. इसका प्राइस बैंड 102-108 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. ये इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 19 नवंबर को खुलेगा और 22 नवंबर को बंद होगा.
इस IPO के जरिए कंपनी की योजना 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की है. ये देश का तीसरा सबसे बड़ा IPO होगा. निवेशकों के लिए 138 शेयरों का लॉट साइज है, यानी 138 शेयरों के लिए न्यूनतम बोली होगी. अपर प्राइस बैंड पर न्यूनतम निवेश 14,904 रुपये होगा. इसके बाद 138 के मल्टीपल में बोली लगाई जा सकती है.
एंकर निवेशकों के लिए ये इश्यू एक दिन पहले यानी 18 नवंबर को खुलेगा. शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE दोनों पर होगी. IPO में सिर्फ नए शेयर जारी होंगे, ऑफर फॉर सेल का कंपोनेंट नहीं होगा. कंपनी ऑफर से मिले पैसों का इस्तेमाल कर्जों के भुगतान और दूसरे सामान्य कॉरपोरेट खर्चों को पूरा करने में करेगी.
ये इश्यू ऐसे समय में लॉन्च किया जा रहा है जब भारत अपने रीन्युएबल एनर्जी सेक्टर में में तेजी लाने की कोशिश में लगा है. सरकार ने 2030 तक रीन्युएबल एनर्जी क्षमता को मौजूदा 200 GW से बढ़ाकर 500 GW करने का लक्ष्य रखा है.
रिटेल निवेशक अधिकतम 2 लाख रुपये तक ही बोली लग सकते हैं. हालांकि, NTPC के शेयरधारक शेयरधारकों के रिजर्वेशन में हिस्सा ले सकते हैं. जिससे उनकी बोली सीमा 4 लाख रुपये तक बढ़ जाएगी.
NTPC ग्रीन एनर्जी के कर्मचारी जिनके पास NTPC में शेयर भी हैं, उन्हें और भी फायदा होगा, क्योंकि वे शेयरधारक, कर्मचारी और रिटेल हिस्से में अधिकतम 6 लाख रुपये की बोली लगा सकते हैं.