ADVERTISEMENT

NTPC ग्रीन एनर्जी: IPO में निवेश से पहले जानें कंपनी के बारे में जानें सबकुछ

IPO News: NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NTPC Green Energy Ltd), NTPC की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी है. वित्त वर्ष 2024 तक, NGEL का मार्केट शेयर इसके बोली जीतने के आधार पर 7% था.
NDTV Profit हिंदीशुभम तिवारी
NDTV Profit हिंदी12:33 PM IST, 16 Nov 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

NTPC की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NTPC Green Energy Ltd) का IPO (Initial Public Offering) मंगलवार को खुल रहा है. वित्त वर्ष 2024 तक, NGEL का मार्केट शेयर इसके बोली जीतने के आधार पर 7% था. इस IPO से कंपनी 10,000 करोड़ रुपये जुटाएगी. ये फंड पूरी तरह फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाया जा रहा है.

ये IPO ह्युंदई और स्विगी के बाद इस साल का तीसरा सबसे बड़ा IPO है. इसके लिए एंकर बुक इश्यू सोमवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल जाएगा.

IPO शेयर का प्राइस बैंड 102-108 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. अपर बैंड पर कंपनी का मार्केट साइज 91,000 करोड़ रुपये है.

कुल IPO का 75% संस्थागत निवेशकों (Qualified Institutional Buyers) के लिए और 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (Non-Institutional Investors) के लिए रिजर्व रखा गया है, बाकी का 10% रिटेल निवेशकों (Retail Investors) के लिए है. रिटेल इन्वेस्टर 2 लाख रुपये तक की बोली लगा सकते हैं.

हालांकि, NTPC शेयरहोल्डर रिजर्व किए गए हिस्से में भी भाग ले सकते हैं. जिस वजह से वो 4 लाख तक की बोली लगा सकते हैं.

इश्यू डिटेल्स (Issue Details)

  • IPO खुलेगा: 19 नवंबर

  • बंद होगा: 21 नवंबर

  • IPO साइज: 10,000 करोड़ रुपये.

  • फ्रेश इश्यू: 10,000 करोड़ रुपये

  • ऑफर फॉर सेल (OFS): NIL

  • फेस वैल्यू: 5 रुपये प्रति शेयर

  • प्राइस बैंड: 102-108 रुपये प्रति शेयर

  • लॉट साइज: 138 शेयर

  • लिस्टिंग: NSE, BSE

फंड का उपयोग कहां करेगी कंपनी

IPO से जुटाए गए फंड का 75% यानी 7,500 करोड़ रुपये का उपयोग NGEL कर्ज चुकाने में करेगी. चालू वित्त वर्ष में 4,000 करोड़ रुपये और अगले वित्त वर्ष में 3,500 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने की कंपनी की योजना है. कंपनी की टॉप मैनेजमेंट ने NDTV Profit हिंदी से बातचीत में ये बताया की कर्ज चुकाने के लिए टेंपररी तौर पर इस फंड का इस्तेमाल किया जा रहा है. आगे चलकर इस फंड का इस्तेमाल कैपेक्स के लिए किया जाएगा.

बाकी के 25% फंड का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट के कामकाज (General Corporate Purposes) के लिए किया जाएगा.

शेयरहोल्डिंग पैटर्न

NGEL देश की महारत्न सरकारी कंपनी NTPC की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी है. IPO के बाद, NGEL में NTPC की हिस्सेदारी 100% से घटकर 89.01% हो जाएगी.

बिजनेस

NGEL, NTPC की रीन्युएबल एनर्जी आर्म है, जिसे 2022 में शुरू किया गया था. कंपनी का कुल पोर्टफोलियो 25.67 गीगावाट है, जिसमें से ऑपरेशनल पोर्टफोलियो 2.93 गीगावाट का है. कंपनी की अनुबंधित और आवंटित क्षमता 14.7 गीगावॉट है और 10.98 गीगावॉट कैपेसिटी पाइपलाइन में है.

इसके कुल पोर्टफोलियो में 20.32 गीगावाट सोलर एनर्जी (Solar Energy) की हिस्सेदारी है और 5.35 गीगावाट विंड एनर्जी (Wind Energy) की है.

मार्केट शेयर

वित्त वर्ष 2024 तक, NGEL का मार्केट शेयर इसके बोली जीतने के आधार पर 7% था. कंपनी अपना पोर्टफोलियो बढ़ाने की भी योजना बना रही है. कंपनी के मुताबिक, वो बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम बनाने की तैयारी में हैं. कंपनी आंध्र प्रदेश में एक ग्रीन हाइड्रोजन हब भी विकसित कर रही है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT