ADVERTISEMENT

OLA Electric IPO: इश्यू का प्राइस बैंड 72-76 रुपये/शेयर तय, 2 अगस्‍त से लगा सकेंगे पैसे

ओला का IPO, 2 अगस्त को खुलेगा और 6 अगस्त को बंद होगा. कंपनी की लिस्टिंग 9 अगस्त को होगी.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:27 AM IST, 29 Jul 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

बेंगलुरु बेस्‍ड ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric Mobility Ltd.) ने अपने IPO का प्राइस बैंड तय कर दिया है.

इलेक्ट्रिक स्‍कूटर बनाने वाली कंपनी के 2 अगस्‍त को खुलने वाले IPO का प्राइस बैंड 72-76 रुपये/शेयर तय किया गया है. कंपनी ने IPO के लिए मिनिमम लॉट साइज 195 शेयर्स का तय किया है. इसी गुणज में पैसे लगाए जा सकते हैं.

इस प्राइस बैंड पर कंपनी की वैल्‍युएशन 33,522 करोड़ रुपये आंकी गई है. ये दिसंबर 2023 में फंड जुटाने के वैल्युएशन से भारी डिस्‍काउंट पर है.

ओला का IPO, 2 अगस्त को खुलेगा और 6 अगस्त को बंद होगा. ऑफर के लिए एंकर बुक 1 अगस्त को खुलेगा. कंपनी की लिस्टिंग 9 अगस्त को होगी.

दिसंबर 2023 में, ओला इलेक्ट्रिक ने 47,932 करोड़ रुपये या 5.7 बिलियन डॉलर के वैल्युएशन पर सीरीज E-फंडिंग में 1,163.20 करोड़ रुपये जुटाए थे, जिससे कंपनी का शेयर 130 रुपये प्रति शेयर के करीब हो गया. IPO प्राइसिंग पर EV मेकर की वैल्‍यू 4 बिलियन डॉलर है, जो पिछले दौर की फंडिंग से लगभग 30% डिस्‍काउंट है.

कहां होगा पैसों का इस्‍तेमाल?

ब्लूमबर्ग के मुताबिक IPO में 645.6 करोड़ के OFS और 5500 करोड़ रुपये के नए शेयर्स शामिल होंगे. IPO से आए पैसों का इस्‍तेमाल कई उद्देश्‍यों के लिए किया जाएगा.

  • पूंजीगत खर्च: 1,227.64 करोड़ रुपये

  • लोन री-पेमेंट: 800 करोड़ रुपये

  • R&D में निवेश: 1,600 करोड़ रुपये

  • ऑर्गेनिक डेवलपमेंट के लिए खर्च: 350 करोड़ रुपये

इस IPO में पेड-अप कैपिटल का 18.33% हिस्सा शामिल है और इसके बाद प्रमोटर की हिस्सेदारी 45.14% से घटकर 36.8% हो जाएगी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT