ADVERTISEMENT

MobiKwik Listing: मोबिक्विक में दांव लगाकर मालामाल हुए निवेशक, पहले ही दिन मिला 89.25% का रिटर्न

को-फाउंडर्स के मुताबिक, मोबिक्विक पूरे UPI इकोसिस्टम में 10% बाजार हिस्सेदारी हासिल करना चाहती है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी10:42 AM IST, 18 Dec 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

वन मोबिक्विक सिस्टम्स (One MobiKwik Systems Ltd.) के शेयर NSE पर 440 रुपये के भाव पर लिस्‍ट हुए, जो 279 रुपये के इश्‍यू प्राइस से 57.71% ज्‍यादा है. वहीं, BSE पर कंपनी के शेयर 442.25 रुपये के भाव पर लिस्‍ट हुए, जो इश्‍यू प्राइस से 58.51% अधिक है. आखिर में ये 89.25% के प्रीमियम के साथ 528 रुपये पर बंद हुआ.

वन मोबिक्विक सिस्टम्स का IPO (जो 13 दिसंबर को बंद हुआ) 119.38 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिसमें योग्य संस्थागत खरीदारों ने सबसे ज्‍यादा दांव लगाए थे. IPO में केवल 572 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए. IPO के खुलने से एक दिन पहले कंपनी ने एंकर इन्‍वेस्‍टर्स से 257 करोड़ रुपये जुटाए थे.

पैसों का कहां इस्‍तेमाल करेगी कंपनी?

मोबिक्विक की योजना IPO से प्राप्त राशि का उपयोग विभिन्न उद्देश्यों के लिए करने की है, जिनमें वित्तीय सेवाओं में ऑर्गेनिक ग्रोथ के लिए 150 करोड़ रुपये, पेमेंट सेवाओं में 135 करोड़ रुपये, जबकि डेटा, मशीन लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, प्रॉडक्‍ट्स, टेक्‍नो‍लॉजी, रिसर्च और डेवलपमेंट निवेश के लिए 107 करोड़ रुपये शामिल हैं.

बाकी 70.28 करोड़ रुपये का इस्‍तेमाल कंपनी, पेमेंट डिवाइसेज बिजनेस और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए कैपेक्‍स के तौर पर करेगी.

बिजनेस और वित्तीय सेहत

मोबिक्विक की शुरुआत बिपिन प्रीत सिंह और उपासना टाकू ने की थी. कंपनी का प्रमुख एप्लिकेशन MobiKwik उपभोक्ताओं को डिजिटल क्रेडिट, इन्‍वेस्‍टमेंट और इंश्‍योरेंस में विभिन्न पेमेंट ऑपशंस और फाइनेंशियल प्रॉडक्‍ट्स की सुविधा देता है. को-फाउंडर्स के मुताबिक, मोबिक्विक पूरे UPI इकोसिस्टम में 10% बाजार हिस्सेदारी हासिल करना चाहती है.

फिनटेक ने पिछले वित्त वर्ष (FY24) में 14.1 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया, जबकि वित्त वर्ष 2023 में इसे 83.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. इसने वित्त वर्ष 2024 में ऑपरेशन से रेवेन्‍यू के तौर पर 875 करोड़ रुपये अर्जित किए, जबकि वित्त वर्ष 2023 में ये 540 करोड़ रुपये था. 37.2 करोड़ रुपये के EBITDA प्रॉफिट के साथ बेहतर प्रदर्शन किया.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT