ADVERTISEMENT

Orient Technologies IPO: 23 अगस्‍त से खुलेगा ऑरिएंट टेक्‍नोलॉजीज का IPO, प्राइस बैंड ₹195-206 तय; जानिए पूरी डिटेल

ये कोल इंडिया, मझगांव डॉक, डी'डेकोर, ज्योति लैब्स, ACG, इंटेग्रिऑन, ब्लूचिप और ट्रेडबुल्स जैसी कंपनियों को सर्विस प्रोवाइड करती है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:15 AM IST, 16 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Orient Technologies IPO Details: ओरिएंट टेक्नोलॉजीज, 214.76 करोड़ रुपये के IPO के साथ एंट्री के लिए तैयार है, जिसमें निवेश करने के लिए आप 21 अगस्‍त से दांव लगा सकते हैं. कंपनी ने IPO के लिए 195-206 रुपये प्रति शेयर का मूल्य बैंड तय किया है.

रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, IPO में 120 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 94.76 करोड़ रुपये का OFS यानी ऑफर फॉर सेल शामिल है. मिनिमम लॉट साइज 72 शेयर का होगा और इसी गुणज में निवेश किया जा सकेगा.

IPO के लिए अपने शेयर बेचने वाले प्रोमोटर्स में अजय बलिराम सावंत, उमेश नवनीतलाल शाह, उज्ज्वल अरविंद म्हात्रे और जयेश मनहरलाल शाह शामिल हैं. इसमें निवेश के लिए आम इन्‍वेस्‍टर्स के पास 21 से 23 अगस्‍त तक का समय होगा, वहीं एंकर इन्‍वेस्‍टर्स 20 अगस्त से दांव लगा सकेंगे.

IPO के बारे में 

  • इश्यू खुलेगा - 21 अगस्त

  • इश्यू बंद होगा - 23 अगस्त

  • प्राइस बैंड - ₹195-206/शेयर

  • इश्यू साइज - ₹214.76 करोड़

  • फ्रेश इश्यू - ₹120 करोड़

  • OFS - ₹94.76 करोड़

  • लॉट साइज - 90 शेयर

  • लिस्टिंग - BSE, NSE

किसकी कितनी हिस्‍सेदारी होगी?

एलारा कैपिटल (इंडिया) इस IPO के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर है. कंपनी की लिस्टिंग NSE और BSE पर होगी. कंपनी ने IPO का आधा हिस्सा क्‍वालीफाइड इंस्‍टीट्यूशनल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा है, 35% हिस्‍सा रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स के लिए, जबकि बाकी 15% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित है.

IPO से आए पैसों का इस्‍तेमाल?

  • कंपनी 79.65 करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय (Capex) जरूरतों को पूरा करने में इस्तेमाल करेगी.

  • करीब 10.35 करोड़ रुपये नवी मुंबई में कार्यालय परिसर के अधिग्रहण के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे.

  • वहीं IPO से प्राप्त शुद्ध आय का एक हिस्‍सा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा.

क्‍या करती है कंपनी?

1997 में स्थापित मुंबई बेस्‍ड कंपनी ओरिएंट टेक्नोलॉजीज की स्‍पेशियलिटी IT सॉल्‍यूशंस प्रोवाइड कराने में रही है. कंपनी के पास IT इंफ्रास्ट्रक्चर, IT इनेबल्‍ड सर्विसेज के साथ-साथ क्लाउड और डेटा मैनेजमेंट सर्विसेज में प्राॅडक्‍ट्स बनाने और सॉल्‍यूशन उपलब्ध कराने में विशेषज्ञता है. ये कोल इंडिया, मझगांव डॉक, डी'डेकोर, ज्योति लैब्स, ACG, इंटेग्रिऑन, ब्लूचिप और ट्रेडबुल्स जैसी कंपनियों को सर्विस प्रोवाइड करती है.

कैसी है वित्तीय स्थिति?

कंपनी के फाइनेंशियल स्‍टेटस की बात करें तो ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का ऑपरेटिंग रेवेन्‍यू, वित्त वर्ष 2021-22 के 467.44 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2022-23 में 535.10 करोड़ रुपये हो गया. वहीं प्रॉफिट 33.49 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2023 में 38.30 करोड़ रुपये हो गया.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT