ADVERTISEMENT

प्लेटिनम इंडस्ट्रीज का IPO खुला, निवेश करने से पहले जान लीजिए सबकुछ

IPO का प्राइस बैंड 166-171 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, 87 शेयरों का लॉट साइज है. यानी कम से कम 87 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी11:39 AM IST, 27 Feb 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

आज से प्लेटिनम इंडस्ट्रीज (Platinum Industries Ltd.) का IPO खुल गया है. IPO के जरिए कंपनी 235.3 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. क्या आपको इस इश्यू में पैसा लगाना चाहिए. इसके पहले इस इश्यू के बारे में पूरी जानकारी ले लीजिए.

IPO में 1.37 करोड़ नए शेयर जारी किए जा रहे हैं, और 157 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर निजी प्लेसमेंट के जरिए 9.1 लाख इक्विटी शेयरों का प्री-IPO प्लेसमेंट आवंटित किया गया है.

IPO का प्राइस बैंड 166-171 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, 87 शेयरों का लॉट साइज है. यानी कम से कम 87 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी. गुरुवार 29 फरवरी को IPO के लिए बोली खत्म होगी. इश्यू के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर यूनिस्टोन कैपिटल है, और शेयरों को NSE, BSE दोनों पर ही लिस्ट किया जाएगा. कंपनी ने अपने IPO से एक दिन पहले एंकर निवेशकों से 70.6 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने सात फंड्स को 171 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 41.2 लाख इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं.

इश्यू की जानकारी

इश्यू खुला - 27 फरवरी

इश्यू बंद होगा - 29 फरवरी

इश्यू साइज - 235.3 करोड़ रुपये

प्राइस बैंड - 166-171 रुपये प्रति शेयर

लॉट साइज - 87 शेयर

लिस्टिंग - NSE, BSE

पैसों का इस्तेमाल कहां होगा

  • प्रस्तावित फैसिलिटी को लगाने में अपने कैपेक्स जरूरतों को फाइनेंस करने के लिए 67.72 करोड़ रुपये की आय को प्लेटिनम स्टेबलाइजर्स इजिप्टमें निवेश किया जाएगा.

  • पालघर, महाराष्ट्र में प्रस्तावित दूसरी फैसिलिटी की स्थापना के लिए 71.2 करोड़ रुपये की आय का इस्तेमाल किया जाएगा.

  • 30 करोड़ रुपये की आय का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा.

कंपनी क्या करती है?

प्लेटिनम इंडस्ट्रीज स्पेशिएलिटी केमिकल्स इंडस्ट्री में काम करती है और PVC स्टेबलाइजर्स, CPVC एडिटिव्स और लुब्रिकेंट्स के बिजनेस सेगमेंट के साथ स्टेबलाइजर्स के निर्माण में लगी हुई है.

कंपनी के उत्पादों का इस्तेमाल PVC पाइप, PVC प्रोफाइल, PVC फिटिंग, बिजली के तार और केबल, SPC फर्श टाइल्स, PVC फोम बोर्ड, पैकेजिंग सामग्री में किया जाता है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT