ADVERTISEMENT

PN Gadgil Jewellers IPO: शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री, करीब 73% प्रीमियम के साथ 830 रुपये पर लिस्ट

NSE पर ये 72.92% प्रीमियम के साथ 830 रुपये /शेयर पर लिस्ट हुआ है. इसका इश्यू प्राइस 480 रुपये था.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी10:17 AM IST, 17 Sep 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

PN गाडगिल ज्वेलर्स (PN Gadgil Jewellers) की शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग (Listing) हुई है. BSE पर ये 73.75% प्रीमियम के साथ 834 रुपये/शेयर पर लिस्ट हुआ. NSE पर ये 72.92% प्रीमियम के साथ 830 रुपये/शेयर पर लिस्ट हुआ है. इसका इश्यू प्राइस 480 रुपये था. कंपनी का IPO 59.41 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

IPO सब्सक्रिप्शन डिटेल्स

IPO आखिरी दिन तक 59.41 गुना सब्सक्राइब किया गया था.

  • इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स: 136.85 गुना

  • नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स: 56.09 गुना

  • रिटेल निवेशकों का हिस्सा: 16.58 गुना

कंपनी का IPO 10 सितंबर को खुला और 12 सितंबर को बंद हुआ था. इस IPO के जरिये कंपनी का लक्ष्‍य 1,100 करोड़ रुपये जुटाना था. इस पेशकश में 850 करोड़ रुपये मूल्य के 1.77 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्‍यू और 250 करोड़ रुपये मूल्य के 52 लाख शेयरों का OFS शामिल रहा. IPO के लिए प्राइस बैंड 456-480 रुपये/ शेयर तय किया गया था.

कहां होगा पैसों का इस्तेमाल?

IPO से आई रकम का इस्‍तेमाल कंपनी कई उद्देश्यों के लिए करेगी:

  • महाराष्ट्र में 12 नए स्टोर खोलने पर खर्च

  • कुछ पैसा कर्जों को चुकाने में किया जाएगा

  • बाकी कॉरपोरेट खर्चों को पूरा करने में होगा

कंपनी की वित्तीय स्थिति

FY2024 में कंपनी का रेवेन्‍यू 35.6% बढ़कर 6,110.9 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 4,507.5 करोड़ रुपये था. ये मजबूत ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस और संभवतः बढ़ी हुई मांग के कारण संभव हुआ.

इस रेवेन्‍यू ग्रोथ ने कंपनी को अपनी प्रॉफिटैबिलिटी में काफी सुधार करने में मदद की, जो कि वित्त वर्ष 2023 में 122.63 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में 269.25 करोड़ रुपये हो गया. ये 119.5% की प्रभावशाली ग्रोथ दर्शाता है.

वित्त वर्ष 2024 में EBITDA मार्जिन 4.41% रहा, जबकि वित्त वर्ष 2023 में ये 2.72% था. इस अवधि के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 64.6% बढ़कर 154.3 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2023 में ये 93.7 करोड़ रुपये था, जो मजबूत बॉटम-लाइन प्रदर्शन को दर्शाता है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT