ADVERTISEMENT

प्रीमियर एनर्जीज IPO के निवेशकों का पैसा डबल, BSE पर 120% प्रीमियम के साथ 991 रुपये रुपये पर लिस्ट

शानदार लिस्टिंग के बाद दिनभर जोरदार तेजी के साथ कारोबार हुआ. आखिर में 87% की बढ़त पर बंद हुआ. कंपनी ने इस IPO में 2.87 करोड़ ताजा शेयर जारी किए गए, जिसकी वैल्यू 1,291.4 करोड़ रुपये है, जबकि 3.42 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) था,
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी10:41 AM IST, 03 Sep 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

प्रीमियर एनर्जीज (Premier Energies Ltd.) की शेयर बाजार में धमाकेदार लिस्टिंग हुई है. BSE पर ये 120.2% प्रीमियम के साथ 991 रुपये पर लिस्ट हुई है, जबकि NSE पर इसकी लिस्टिंग 120% प्रीमियम के साथ 990 रुपये पर हुई है, इसका इश्यू प्राइस 450 रुपये प्रति शेयर था.

प्रीमियर एनर्जीज के शेयर कारोबार के अंत में ₹838.90 प्रति शेयर पर बंद हुआ, ₹450 के IPO मूल्य के लिए 86.42% प्रीमियम पर है.

इस IPO में 2.87 करोड़ ताजा शेयर जारी किए गए, जिसकी वैल्यू 1,291.4 करोड़ रुपये है, जबकि 3.42 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) था, जिसकी वैल्यू 1,539 करोड़ रुपये है. IPO का रिटेल निवेशकों के लिए मिनिमम बिड साइज यानी लॉट साइज 33 शेयरों का था.

कहां होगा पैसों का इस्तेमाल

कंपनी की सब्सिडयरी प्रीमियर एनर्जीज ग्लोबल एनवायरनमेंट पैसों का इस्तेमाल, हैदराबाद में 4GW सोलर PV टॉपकॉन सेल और मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को आंशिक रूप से फाइनेंस करने में करेगी.

कंपनी क्या करती है

अप्रैल 1995 में इसकी स्थापना हुई थी, कंपनी इंटीग्रेटेड सोलर सेल और सोलर पैनल बनाती है. कंपनी क्षमता के हिसाब से भारत में दूसरी सबसे बड़ी सोलर सेल और मॉड्यूल निर्माता भी है. मार्च तक बाजार में कुल 16.2% बाजार हिस्सेदारी है.

प्रीमियर एनर्जीज के पास कुल पांच मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं, जिनमें से तीन हैदराबाद में है जिनकी 2GW सोलर सेल की सालाना क्षमता है और 3.36GW की क्षमता सोलर मॉड्यूल के लिए है.

कंपनी को घरेलू बाजारों के साथ-साथ चीन और साउथ ईस्ट एशिया से भी कड़ा मुकाबला मिल रहा है, जिस वजह से FY22 में कंपनी को 14 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. FY23 में भी प्रीमियर एनर्जीज को 13 करोड़ का घाटा हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT