ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्रोटीन eGov टेक्नोलॉजीज की बाजार में फीकी एंट्री, इश्यू प्राइस 792 रुपये पर ही लिस्ट

प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज को पहले NSDL ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम से जाना जाता था. IPO से पहले कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स के जरिए 143 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी10:30 AM IST, 13 Nov 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

IT सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी प्रोटीन eGov टेक्नोलॉजीज की शेयर बाजार में एकदम सपाट लिस्टिंग हुई है. BSE पर ये अपने इश्यू प्राइस 792 रुपये प्रति शेयर पर ही लिस्ट हुआ है.

प्रोटीन eGov की सपाट लिस्टिंग

490 करोड़ रुपये का ये IPO अंतिम दिन 23.86 गुना सब्सक्राइब हुआ था. सबसे ज्यादा बोलियां 46.94 गुना संस्थागत निवेशकों की तरफ से आईं थीं. गैर-संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 31.62 गुना भरा था, जबकि रिटेल हिस्सा 8.93 गुना सब्सक्राइब हुआ था. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 1.49 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

एंकर निवेशकों से जुटाए 143 करोड़ रुपये

प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज को पहले NSDL ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम से जाना जाता था. IPO से पहले कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स के जरिए 143 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने 18 फंड्स को 792 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 18.12 लाख इक्विटी शेयर अलॉट किए हैं. इस भाव पर कंपनी को एंकर इन्वेस्टर्स से 143.53 करोड़ रुपये मिले हैं. चूंकि प्रोटीन पूरी तरह से OFS था, इसलिए इश्यू से जो भी पैसा मिलेगा वो कंपनी को नहीं जाएगा, ये सारा कंपनी के शेयरहोल्डर्स को जाएगा, जिन्होंने अपने शेयर बिक्री के लिए रखे हैं.

प्रमुख निवेशकों में SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, बड़ौदा BNP पारिबा फंड, यूनिफी कैपिटल समर्थित BCAD फंड और ACM ग्लोबल फंड शामिल हैं, जिनमें से हर एक ने 14.43% सब्सक्राइब किया है.

कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि दो घरेलू म्यूचुअल फंड्स ने कुल नौ स्कीम्स के जरिए आवेदन किया. उन्होंने सामूहिक रूप से 30.7 करोड़ रुपये के एंकर हिस्से का 21.4% लिया है. प्रोटीन पब्लिक डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को बनाने और टैक्स इंफॉर्मेशन नेटवर्क तैयार करने, पैन कार्ड जारी करने, सेंट्रल पेंशन सिस्टम के रिकॉर्ड्स को रखने, आधार ऑथेंटिकेशन और e-KYC जैसी ई-गवर्नेंस सेवाओं को देने में एक बड़ा प्लेयर है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT