ADVERTISEMENT

क्वालिटी पावर की बाजार में सुस्त एंट्री, NSE पर 1.18% के मामूली प्रीमियम के साथ 430 रुपये पर लिस्ट

क्वालिटी पावर का IPO 14 फरवरी को खुला था और 18 फरवरी को बंद हुआ था. इस दौरान 859 करोड़ रुपये का ये IPO 1.29 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी10:09 AM IST, 24 Feb 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

क्वालिटी पावर की शेयर बाजार में फीकी एंट्री हुई है. NSE पर ये 1.18% के मामूली प्रीमियम के साथ 430 रुपये प्रति शेयर लिस्ट हुआ है. जबकि BSE पर इसकी लिस्टिंग 1.66% प्रीमियम के साथ 432.05 रुपए प्रति शेयर पर हुई है. IPO का इश्यू प्राइस 425 रुपये प्रति शेयर था.

क्वालिटी पावर का IPO 14 फरवरी को खुला था और 18 फरवरी को बंद हुआ था. इस दौरान 859 करोड़ रुपये का ये IPO 1.29 गुना सब्सक्राइब हुआ था. जिसमें रिटेल निवेशकों ने सबसे ज्यादा बढ़चढ़कर हिस्सा लिया था और 1.83 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. इसके बाद गैर-संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 1.45 गुना सब्सक्राइब हुआ था. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) का हिस्सा 1.03 गुना भरा था.

  • कुल सब्सक्रिप्शन 1.29 गुना

  • रिटेल हिस्सा 1.83 गुना भरा

  • NII सेगमेंट 1.45 गुना भरा

  • QIBs 1.03 गुना सब्सक्राइब

IPO में नए शेयर और ऑफर फॉर सेल दोनों ही हिस्से थे. 52.94 लाख शेयर जिसकी वैल्यू 225 करोड़ रुपये होती है, नए शेयर जारी किए गए थे. जबकि ऑफर फॉर सेल (OFS) 1.5 करोड़ शेयरों का था, अपर प्राइस बैंड पर इसकी वैल्यू 634 करोड़ रुपये बैठती है. जिससे कुल इश्यू साइज 859 करोड़ रुपये हो जाता है.

कहां होगा पैसों का इस्तेमाल

इश्यू से हासिल पैसों का इस्तेमाल क्वालिटीट पावर कई कामों में करेगी. मेहरू इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण, प्लांट और मशीनरी के लिए कैपेक्स के लिए पैसे दिए जाएंगे, अधिग्रहण और रणनीतिक पहल और सामान्य कॉरपोरेट कामकाज में कुछ पैसों का इस्तेमाल किया जाएगा.

क्या करती है कंपनी

क्वालिटी पावर 765kV तक के महत्वपूर्ण एनर्जी ट्रांजिशन और पावर टेक्नोलॉजी में स्पेशलाइज्ड है. जो ग्रिड कनेक्टिविटी और एनर्जी ट्रांजिशन के लिए हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट और सॉल्यूशंस पेश करता है. कंपनी बिजली उत्पादन, पावर जेनरेशन, वितरण और ऑटोमेशन सेक्टर्स में बिजली उत्पाद और सॉल्यूशन मुहैया कराती है. कंपनी विशेष रूप से, क्वालिटी पावर हाई वोल्टेज डायरेक्ट करंट और लचीले ए सी ट्रांसमिशन सिस्टम नेटवर्क के लिए महत्वपूर्ण हाई-वोल्टेज उपकरण के कुछ वैश्विक निर्माताओं में से एक है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT