ADVERTISEMENT

ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स NSE पर 4.32% प्रीमियम के साथ 460.05 रुपये पर लिस्ट

ये IPO अपने अंतिम दिन 31.65 गुना भरकर बंद हुआ था. इस इश्यू में गैर-संस्थागत निवेशकों ने जमकर पार्टिसिपेट किया.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी10:18 AM IST, 11 Sep 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स (Rishabh Instruments ) की शेयर बाजार में ठीक-ठाक लिस्टिंग हुई है. NSE पर शेयर 4.32% प्रीमियम के साथ 460.05 रुपये पर लिस्ट हुआ है. BSE पर ये 4.31% प्रीमियम के साथ 460 रुपये पर लिस्ट हुआ है, जबकि इसका इश्यू प्राइस 441 रुपये प्रति शेयर था.

IPO को मिला था बंपर रिस्पॉन्स

ये IPO अपने अंतिम दिन 31.65 गुना भरकर बंद हुआ था. इस इश्यू में गैर-संस्थागत निवेशकों ने जमकर पार्टिसिपेट किया, इनका हिस्सा 4.65 गुना सब्सक्राइब हुआ था. रिटेल निवेशकों का हिस्सा भी 2.79 गुना भरा जबकि संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 22% सब्सक्राइब हुआ था.

कंपनी ने अपने IPO से पहले एंकर निवेशकों से 103.97 करोड़ रुपये जुटाए थे. BSE सर्कुलर के मुताबिक, इसने 15 फंड्स को 108 रुपये प्रति शेयर पर 95.99 लाख इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं.

30 अगस्त से 1 सितंबर के लिए खुले इस IPO के लिए प्राइस बैंड 418 से 441 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था. कंपनी की योजना IPO के जरिए 490.78 करोड़ रुपए जुटाने की है.

ये कंपनी एनर्जी एफिशिएंसी सॉल्यूशंस देती है, इसका हेडक्वार्टर नासिक, महाराष्ट्र में है. कंपनी अपनी सब्सिडियरी कंपनी लुमेल अलुकास्ट के जरिए इलेक्ट्रिकल ऑटोमेशन, मीटरिंग और मेजरमेंट, इंजीनियर्ड आइटम्स, एल्यूमीनियम से बने उच्च दबाव वाले डाई कास्टिंग का काम करती है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT