ADVERTISEMENT

आज से खुला RR काबेल का IPO, प्राइस बैंड 983-1,035 रुपये तय; क्या आपको निवेश करना चाहिए

TPG कैपिटल के निवेश वाली तार और केबल निर्माता कंपनी RR काबेल के IPO में निवेशक 15 सितंबर तक पैसा लगा सकते हैं
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी09:05 AM IST, 13 Sep 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

RR काबेल ने IPO के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया है कि प्राइस बैंड 983 रुपये से 1,035 रुपये होगा. RR काबेल का IPO आज खुल गया है. कंपनी ने फ्रेश इश्यू साइज को 180 करोड़ रुपये तक घटाने का फैसला किया है.

RR काबेल का लॉट साइज 14 शेयरों का है, यानी कम से कम आपको 14 शेयर खरीदने होंगे, यानी न्यूनतम निवेश अपर प्राइस बैंड पर 14,490 रुपये होगा. इसके बाद आप 14 के मल्टीपल में और लॉट खरीद सकते हैं, लेकिन अधिकतम निवेश आप 2 लाख रुपये तक ही कर सकते हैं.

15 सितंबर तक खुला रहेगा IPO

TPG कैपिटल के निवेश वाली तार और केबल निर्माता कंपनी RR काबेल के IPO में निवेशक 15 सितंबर तक पैसा लगा सकते हैं. इस ऑफर में फ्रेश शेयर और ऑफर फॉर सेल दोनों ही शामिल होंगे.

मार्केट रेगुलेटर SEBI को दिए गए रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (ed Herring Prospectus.) के अनुसार, कंपनी ने इक्विटी शेयरों के फ्रेश इश्यू साइज जो कि पहले 225 करोड़ रुपये का था, अब इसे घटाकर 180 करोड़ रुपये कर दिया है. OFS के जरिए प्रोमोटर्स और दूसरे शेयरहोल्डर्स 1.72 करोड़ से ज्यादा की इक्विटी शेयर बेचेंगे.

OFS के जरिए प्रोमोटर्स बेचेंगे हिस्सा

OFS के जरिए शेयर बेचने वालों में महेंद्रकुमार रामेश्वरलाल काबरा, हेमंत महेंद्रकुमार काबरा, सुमीत महेंद्रकुमार काबरा, काबेल बिल्डकॉन सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड और राम रत्ना वायर्स लिमिटेड शामिल हैं.

प्राइवेट इक्विटी फर्म TPG कैपिटल, जिसके पास RR काबेल में 21% हिस्सेदारी है, OFS के तहत कंपनी में अपनी हिस्सेदारी आंशिक रूप से बेचेगी.

कंपनी ने इश्यू से मिले पैसों में से 136 करोड़ रुपये का इस्तेमाल बैंकों और वित्तीय संस्थानों से लिए गए कर्ज को पूरी तरह या आंशिक रूप से चुकाने में करेगी.

RR ग्लोबल ग्रुप का हिस्सा, RR काबेल ने 2021-22 में 214 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 4,386 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT