ADVERTISEMENT

Sagility India Listing: हेल्‍थकेयर सेक्‍टर की कंपनी सैजिलिटी इंडिया की मार्केट में फीकी एंट्री, NSE-BSE पर 3.35% प्रीमियम पर हुआ लिस्‍ट

IPO को रिटेल निवेशकों की अगुवाई में अंतिम दिन तक 3.2 गुना सब्सक्राइब किया गया था.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी10:50 AM IST, 12 Nov 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

हेल्‍थ सेक्‍टर में टेक्‍नोलॉजी बेस्‍ड सेवा देने वाली कंपनी सैजिलिटी इंडिया (Sagility India Ltd.) के शेयर 31.06 रुपये/शेयर पर लिस्‍ट हुए. ये 30 रुपये/शेयर के इश्‍यू प्राइस से करीब 3.35% प्रीमियम पर है. दोनों ही एक्‍सचेंजों BSE और NSE पर शेयर एक समान कीमत पर लिस्‍ट हुए. 

सैजिलिटी इंडिया के IPO को रिटेल निवेशकों की अगुवाई में अंतिम दिन तक 3.2 गुना सब्सक्राइब किया गया था. रिटेल कैटगरी को 4.16 गुना, NII कैटगरी को 1.93 गुना, QIB कैटगरी को 3.52 गुना और कर्मचारियों के लिए आरक्षित हिस्से को 3.75 गुना सब्सक्राइब किया गया.

एंकर निवेशकों से जुटाए ₹945 करोड़

ये IPO पूरी तरह OFS यानी ऑफर फॉर सेल था, जिसका प्राइस बैंड 28-30 रुपये/शेयर रखा गया था. न्यूनतम आवेदन लॉट साइज 500 शेयर का था. 

कंपनी ने अपने IPO से पहले सोमवार को एंकर निवेशकों से 945.4 करोड़ रुपये जुटाए. इसने 52 एंकर निवेशकों को 30 रुपये/ शेयर के हिसाब से 31.51 करोड़ शेयर आवंटित किए.

कब शुरू हुई कंपनी?

सैजिलिटी इंडिया, अमेरिकी हेल्‍थकेयर इंडस्‍ट्री में ग्राहकों को टेक्‍नोलॉजी-बेस्‍ड बिजनेस सॉल्‍यूशंस और सर्विसेज देती है. कंपनी का कामकाज 28 जुलाई, 2021 को शुरू हुआ था, हालांकि इसने 6 जनवरी, 2022 को पूर्ववर्ती कंपनी के स्वास्थ्य सेवा व्यवसाय का अधिग्रहण किया, जिस दिन इसका कमर्शियल ऑपरेशन शुरू हुआ.  30 जून, 2024 तक कंपनी के सभी ग्राहक अमेरिका में सीमित हैं. 

क्‍या करती है कंपनी?

अमेरिकी स्वास्थ्य बीमा कंपनियां, जो स्वास्थ्य सेवाओं की लागत को फाइनेंस करती है और उनकी पूर्ति करती है के अलावा मुख्य रूप से अस्पताल, चिकित्सक और क्लिनिकल चिकित्सा उपकरण कंपनियां जैसे प्रोवाइडर्स, सैजिलिटी इंडिया के ग्राहकों में शामिल हैं.

सैजिलिटी इंडिया की ओर से दी जाने वाली सेवाओं में पार्टी के कोर बेनिफिट्स एडमिनिस्‍ट्रेशन फंक्‍शंस, जैसे क्‍लेम मैनेजमेंट, नॉमिनेशन, प्रीमियम बिलिंग, क्रेडेंशियल और प्रोवाइइडर्स डेटा मैनेजमेंट शामिल हैं. इनके अलावा क्लिनिकल ​​कार्यों जैसे कि केयर मैनेजमेंट, यूटिलाइजेशन मैनेजमेंट और हेल्‍थ मैनेजमेंट जैसी सेवाएं भी शामिल हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT