ADVERTISEMENT

Sah Polymers IPO: कंपनी की वो सारी जानकारी जो आपके लिए जानना है जरूरी

30 दिसंबर को खुलने वाले इस इश्यू में आप 4 जनवरी तक पैसा लगा सकेंगे. IPO का प्राइस बैंड 61-65 रुपए रखा गया है.
NDTV Profit हिंदीसजीत मंघाट, विकास कुमार
NDTV Profit हिंदी08:40 AM IST, 30 Dec 2022NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

पॉलीमर कंपनी साह पॉलीमर्स का IPO आने वाला है. 30 दिसंबर को खुलने वाले इस इश्यू में आप 4 जनवरी तक पैसा लगा सकेंगे. IPO का प्राइस बैंड 61-65 रुपए रखा गया है और लॉट साइज 230 शेयरों का है. यानी अगर आपको 1 लॉट के लिए अप्लाई करना है तो इसके लिए आपको 14,950 रुपए का निवेश करना होगा. इस IPO में 66.3 करोड़ का फ्रेश इश्यू भी शामिल है.

साह पॉलीमर्स IPO

  • अवधि: 30 दिसंबर-4 जनवरी

  • प्राइस बैंड: 61-65

  • लॉट साइज: 230 शेयर

  • न्यूनतम निवेश: 14,950

कहां होगा फंड्स का इस्तेमाल?

  1. FIBC की नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लगाने में: 8.17 करोड़ रुपये

  2. सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड लोन के भुगतान में: 19.66 करोड़ रुपये

  3. वर्किंग कैपिटल की जरूरतें पूरी करने में: 14.95 करोड़ रुपये

क्या करती है कंपनी?

साह पॉलीमर्स, पॉलीप्रोपिलीन और हाई डेंसिटी पॉलिथिलीन FIBC बनाने के कारोबार में है. कंपनी B2B कस्टमर्स को कस्टमाइज्ड बल्क पैकेजिंग सॉल्यूशंस मुहैया कराती है. एग्रो पेस्टिसाइड्स, बेसिक दवाएं, सीमेंट, केमिकल्स, फर्टिलाइजर और टेक्सटाइल कंपनियों के साथ कंपनी का बिजनेस है. कंपनी के कारोबार के 2 हिस्से हैं-घरेलू बिक्री और एक्सपोर्ट.

IPO पर कंपनी के टॉप मैनेजमेंट के साथ पूरी बातचीत यहां देखें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT