सैनस्टार का IPO आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. 510 करोड़ रुपये के इस IPO में निवेशक 23 जुलाई तक पैसा लगा सकेंगे. इस इश्यू में नए शेयर और ऑफर फॉर सेल दोनों ही हैं. DRHP के मुताबिक कंपनी इश्यू में 4.18 करोड़ नए शेयर जारी करेगी, जबकि 1.19 करोड़ का ऑफर फॉर सेल होगा.
पालतू जानवरों के लिए प्लांट बेस्ड खाद्य पदार्थ बनाने वाली कंपनी सैनस्टार ने IPO का प्राइस बैंड 90-95 रुपये प्रति शेयर तय किया है. निवेशक एक लॉट में 150 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. IPO में लगभग 50% QIBs के लिए, 35% रिटेल निवेशकों के लिए और 15% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व है.
इश्यू खुला- 19 जुलाई
इश्यू बंद - 23 जुलाई
प्राइस बैंड - 90-95 रुपये
लॉट साइज - 150 शेयर
नए शेयर - 391.1 करोड़ रुपये
OFS - 113.1 करोड़ रुपये
कुल इश्यू साइज - 510.2 करोड़ रुपये
IPO के पहले कंपनी ने 12 एंकर निवेशकों से 153 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने एंकर निवेशकों को 1.6 करोड़ शेयर 95 रुपये के भाव पर अलॉट किए हैं. एंकर निवेशकों में बोफा सिक्योरिटीज, सोसाइटी जनरल, SBI जनरल इंश्योरेंस सहित कई कंपनियां शामिल रहीं.
इश्यू से हुई कमाई का इस्तेमाल कंपनी की धुले फैसिलिटी के विस्तार, कर्ज चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी.
सैनस्टार भारत में भोजन, पशु पोषण और दूसरे इंडस्ट्रियल एप्लीकेशंस के लिए प्लांट बेस्ड- स्पेशिएलिटी प्रोडक्ट्स बनाती है. इसके उत्पादों में लिक्विड ग्लूकोज, सूखे ग्लूकोज सॉलिड, माल्टोडेक्सट्रिन पाउडर, डेक्सट्रोज मोनोहाइड्रेट, देसी मक्का स्टार्च, मॉडिफाइड मक्का स्टार्च और जर्म्स, ग्लूटेन, फाइबर और प्रोटीन जैसे को-प्रोडक्ट्स शामिल हैं. फ्रॉस्ट एंड सुलिवन के मुताबिक सैनस्टार भारत में मक्का-बेस्ड स्पेशिएलिटी प्रोडक्ट्स और इंग्रीडिएंट्स सॉल्यूशंस का तीसरा सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरर है. जिसकी स्थापित क्षमता 3,63,000 टन प्रति वर्ष (1,100 टन प्रति दिन) है.