ADVERTISEMENT

बाजार में आने को तैयार दो नए IPO, साम्ही होटल्स और मोतीसंस ज्वेलर्स के इश्यू को मिली SEBI की मंजूरी

28-31 अगस्त के बीच के ऑब्जर्वेशन लेटर में इसकी मंजूरी की जानकारी मिली, जो मंगलवार को प्रकाशित हुआ.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी02:12 PM IST, 05 Sep 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

मार्केट में 2 और IPO आने को तैयार हैं. साम्ही होटल्स (Samhi Hotels) और जयपुर की रिटेल ज्वैलरी कंपनी मोतीसंस ज्वैलर्स (Motisons Jewellers) को मार्केट रेगुलेटर SEBI ने IPO लाने की मंजूरी दी. 28-31 अगस्त के बीच के ऑब्जर्वेशन लेटर में इसकी मंजूरी की जानकारी मिली, जिसे आज पब्लिश किया गया.

दूसरी बार साम्ही होटल्स लाया IPO

साम्ही होटल्स ने 2019 में भी IPO के लिए अप्लाई किया था. कंपनी को IPO लाने की मंजूरी मिल गई थी, लेकिन उसने आगे बढ़ने का फैसला नहीं किया.

एक बार फिर साल 2023 में कंपनी ने IPO के लिए एप्लीकेशन दी, जिसे मार्केट रेगुलेटर ने मंजूर कर लिया. कंपनी फ्रेश इक्विटी शेयर के जरिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाएगी और ऑफर फॉर सेल (OFS) के लिए 90 लाख इक्विटी शेयर जारी करेगी.

इसके बाद कंपनी फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाए गए 750 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट कामकाज के लिए करेगी.

मोतीसंस ज्वेलर्स IPO?

जयपुर की रिटेल ज्वेलर कंपनी मोतीसंस ज्वेलर्स ने IPO के लिए सितंबर 2022 में पेपर फाइल किए थे. हालांकि मार्केट रेगुलेटर SEBI ने दिसंबर में ड्राफ्ट पेपर वापस कर दिए थे.

इसके बाद कंपनी ने मार्च 2023 में फिर से IPO के लिए अर्जी दी. कंपनी 3.34 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयरों की बिक्री करेगी. इसमें कंपनी OFS के जरिए हिस्सेदारी नहीं बेचेगी.

कंपनी इन पैसों का इस्तेमाल शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंकों से लिए गए उधार को चुकाने और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉरपोरेट कामकाज के लिए करेगी.

मोतीसंस ज्वेलर्स ने राजस्थान के जयुपर के जौहरी बाजार में 1997 में एक दुकान से अपना बिजनेस शुरू किया था, अभी इसके जयपुर में 4 शोरूम हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT