ADVERTISEMENT

New IPOs: NTPC ग्रीन एनर्जी, अवांसे फाइनेंशियल के IPOs को SEBI ने दी मंजूरी

NTPC ग्रीन का IPO पूरी तरह से नया इश्यू होगा, यानी नए शेयर जारी होंगे, इसमें OFS का हिस्सा नहीं होगा.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी05:21 PM IST, 28 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

NTPC ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy Ltd.) और अवांसे फाइनेंशियल सर्विसेज (Avanse Financial Services Ltd.) के IPOs मार्केट रेगुलेटर SEBI की ओर से हरी झंडी मिल गई है. SEBI ने NTPC ग्रीन को 22 अक्टूबर और अवांसे फाइनेंशियल सर्विसेज को 23 अक्टूबर को ऑब्जर्वेशन लेटर्स जारी किए थे.

10,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

ड्राफ्ट पेपर पर ऑब्जर्वेशन लेटर जारी करने का मतलब है कि कंपनी ऑब्जर्वेशन लेटर जारी होने की तारीख से अगले साल के भीतर अपना IPO लेकर आ सकती है. VMS TMT ने IPO के लिए दिया गया अपना ड्राफ्ट पेपर वापस ले लिया है.

देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी NTPC की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी NTPC ग्रीन एनर्जी ने IPO के जरिए 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए इस साल 18 सितंबर को मार्केट रेगुलेटर SEBI को DRHP दाखिल किया था.

NTPC ग्रीन का IPO पूरी तरह से नया इश्यू होगा, यानी नए शेयर जारी होंगे, इसमें OFS का हिस्सा नहीं होगा. इसलिए, इश्यू से जो भी कमाई आएगी वो पूरी की पूरी कंपनी को जाएगी.

कहां होगा पैसों का इस्तेमाल

इश्यू से जुटाए गए पैसों में से 7,500 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने में करेगी, बाकी पैसों का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट खर्चों के लिए किया जाएगा.

NTPC ग्रीन FY2024-25 में अपनी सब्सिडियरी कंपनी NTPC रिन्यूएबल एनर्जी की ओर से लिए गए कर्जों का पेमेंट करने के लिए 4000 करोड़ रुपये और मार्च 2026 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष में 3,500 करोड़ रुपये लगाएगी. कर्जों को चुकाने के बाद NTPC ग्रीन का कुल कर्ज घटकर 8,735.1 करोड़ रुपये हो जाएगा.

IDBI कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज, HDFC बैंक , IIFL सिक्योरिटीज लिमिटेड और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट इसके लीड बुक रनर हैं और लिंक इनटाइम ऑफर के लिए रजिस्ट्रार है.


वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज में इक्विटी स्ट्रैटिजी के डायरेक्टर क्रांति बथिनी ने कहा, ये ऑफर निवेशकों के बीच महत्वपूर्ण रुचि पैदा करेगी क्योंकि निकट अवधि में ग्रीन एनर्जी पर बहुत फोकस रहने वाला है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT