ADVERTISEMENT

शापूरजी पालोनजी ग्रुप की कंपनी एफकॉन्स इंफ्रा का IPO 25 अक्टूबर को खुलेगा, ₹440-463/शेयर का प्राइस बैंड तय

ये इश्यू पूरी तरह OFS यानी ऑफर फॉर सेल होगा और ये पैसा मौजूदा प्रोमोटरों के पास जाएगा.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी12:17 PM IST, 21 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर का IPO 25 अक्टूबर को खुलेगा और 29 अक्टूबर को बंद होगा. कंपनी इस पब्लिक इश्यू से 5,430 करोड़ रुपये जुटाएगी. इस पब्लिक इश्यू में नए शेयर और OFS दोनों शामिल होंगे, यानी 1,250 करोड़ रुपये के नए शेयर और 4,180 करोड़ रुपये का OFS होगा. OFS यानी ऑफर फॉर सेल होगा और ये पैसा मौजूदा प्रोमोटरों के पास जाएगा. प्रोमोटर ग्रुप की कंपनी गोस्वामी इंफ्राटेक इस IPO में अपने शेयर बेच रही है.

एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर ने IPO के लिए ₹440-463/शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. इसके शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है. इसका लॉट साइज 32 शेयरों का होगा.

इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 25 अक्टूबर को खुलेगा और 29 अक्टूबर को बंद होगा. एंकर बुक इश्यू 24 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगी. एफकॉन्स की लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी.

IPO की डिटेल्स

  • इश्यू खुलेगा: 25 अक्टूबर

  • इश्यू बंद होगा: 29 अक्टूबर

  • कुल ऑफर साइज: 5,430 करोड़ रुपये

  • फ्रैश इश्यू साइज: 1,250 करोड़ रुपये

  • OFS साइज: 4,180 करोड़ रुपये

  • फेस वैल्यू: 10 रुपये/शेयर

  • प्राइस बैंड: ₹440-463

  • मिनिमम लॉट साइज: 32 शेयर

कहां होगा फंड का इस्तेमाल?

एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर इस इश्यू से मिले पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल, कर्जे चुकाने पर करेगी. एफकॉन्स इंफ्रा देश की बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कंपनियों में शामिल है. कंपनी सड़क निर्माण, हाइड्रो-पावर, डैम, थर्मल पावर सहित कई बड़े-बड़े प्रोजेक्ट करती है. कंपनी का कारोबार भारत सहित एशिया के दूसरे देशों, अफ्रीका सहित दुनिया के 25 से अधिक देशों में फैला हुआ है.

ICICI सिक्योरिटीज,DAM कैपिटल एडवाइजर्स, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, जेफरीज इंडिया, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी, SBI कैपिटल मार्केट्स इस इश्यू के प्रमुख बुकरनर हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT