ADVERTISEMENT

SME कंपनी नेक्सस पेट्रो इंडस्ट्रीज का IPO खुला; GMP, प्राइस बैंड सहित जानें सभी जानकारी

इस IPO से मिले पैसों का इस्तेमाल कंपनी अपनी वर्किंग कैपिटल और सामान्य कॉरपोरेट खर्चों के लिए करेगी.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी01:55 PM IST, 26 Sep 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

BSE के SME प्लेटफॉर्म पर एक नई कंपनी लिस्ट होने वाली है. नेक्सस पेट्रो इंडस्ट्रीज का IPO आज (26 सितंबर) को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. इस IPO में 18.5 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है, जिसकी कुल कीमत 19.43 करोड़ रुपये है. ये 30 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. इस IPO का प्राइस बैंड 105 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी के अनुसार, रिटेल निवेशकों को लिए बोली लगाने के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1,200 शेयरों का है. जिसकी कुल कीमत 1,26,000 रुपये होगी.

Kfin टेक्नोलॉजी IPO के लिए रजिस्ट्रार के रूप में काम करेगा, जबकि सुजान अल्फा कैपिटल एडवाइजर्स LLP बुक रनिंग लीड मैनेजर है. ग्रेटेक्स शेयर ब्रोकिंग (Gretex Share Broking) को नेक्सस पेट्रो इंडस्ट्रीज IPO के लिए मार्केट मेकर के रूप में नियुक्त किया गया है. IPO के लिए शेयर आवंटन को 1 अक्टूबर को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है.

नेक्सस पेट्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर BSE SME प्लेटफॉर्म पर 4 अक्टूबर को लिस्ट होगा.

इश्यू डिटेल्स

  • IPO खुलेगा - 26 सितंबर

  • IPO बंद होगा - 30 सितंबर

  • प्राइस बैंड - ₹105/शेयर

  • फ्रेश इश्यू - 18.5 करोड़ शेयर

  • लॉट साइज - 1,200 शेयर

  • लिस्टिंग - BSE

नेक्सस पेट्रो इंडस्ट्रीज GMP

नेक्सस पेट्रो इंडस्ट्रीज IPO ग्रे मार्केट प्रीमियम गुरुवार को सुबह 8:31 बजे तक शून्य था, जो एक फ्लैट लिस्टिंग दर्शाता है. निवेशकों को ध्यान देना चाहिए कि IPO का GMP आधिकारिक लिस्टिंग कीमत नहीं है और केवल ग्रे मार्केट अनुमान है.

क्या है कंपनी का बिजनेस

नेक्सस पेट्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड बिटुमेन और इसके प्रोडक्टस के साथ पेट्रोकेमिकल प्रोडक्टस के सेल्स, मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेड करती है.

अक्टूबर 2021 में शुरू, कंपनी बिटुमेन, बिटुमेन इमल्शन और विशेष प्रोडक्टस का उत्पादन करती है. कंपनी के ग्राहकों में इन्फ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन कंपनियां, सरकारी एजेंसियां और रोड अथॉरिटी शामिल हैं.

आय का उपयोग

इस IPO से मिले पैसों का इस्तेमाल कंपनी अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरत और सामान्य कॉरपोरेट खर्चों के लिए करेगी.

फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

नेक्सस पेट्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने FY24 में ₹238.37 करोड़ में 66.89% की रेवेन्यू ग्रोथ देखी, जो पिछले वर्ष में ₹142.83 करोड़ से अधिक थी. टैक्स के बाद कंपनी का प्रॉफिट FY24 में 74% तक बढ़ गया.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT