ADVERTISEMENT

आज से खुला स्टैनली लाइफस्टाइल्स का IPO, निवेश करने से पहले जान लीजिए सबकुछ

स्टैनली लाइफस्टाइल्स (Stanley Lifestyles ) भारत में एक सुपर-प्रीमियम और लग्जरी फर्नीचर ब्रैंड है. इस सेगमेंट में आय के मामले में कंपनी का मार्केट शेयर 5.61% है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी08:45 AM IST, 21 Jun 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

लग्जरी फर्नीचर बनाने वाली कंपनी स्टैनली लाइफास्टाइल्स (Stanley Lifestyles Limited) का IPO आज 21 जून से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. कंपनी इस IPO के जरिए 537.02 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इश्यू का कुल साइज 1.46 करोड़ शेयरों का है, जिसमें 54.2 लाख नए शेयर हैं, जिनकी वैल्यू 200 करोड़ रुपये है, जबकि 91.33 शेयर ऑफर फ़र सेल (OFS) हैं, अपर लिमिट पर जिनकी कुल वैल्यू 337.02 करोड़ रुपये होती है.

25  जून तक खुला रहेगा IPO 

इस IPO का प्राइस बैंड 351-369 रुपये प्रति शेयर है. अगर आप इस IPO में पैसा लगाना चाहते हैं तो आपके पास 25 जून तक मौका है. IPO में अगर आपको शेयर खरीदने हैं तो इसके लिए आपको पूरा एक लॉट खरीदना होता है, इसका लॉट साइज 40 शेयरों का है, इसके बाद आप 40 के मल्टीपल में शेयर खरीद सकते हैं. अगर आप एक लॉट खरीदते हैं तो अपर प्राइस बैंड पर आपको 14,760 रुपये का निवेश करना होगा. एक्सिस कैपिटल, ICICI सिक्योरिटीज, जे एम फाइनेंशियल और SBI कैपिटल मार्केट्स इश्यू के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं.

शेयर BSE, NSE दोनों पर लिस्ट होंगे. ये IPO कंपनी की पोस्ट-IPO पेड-अप इक्विटी कैपिटल का 25.53% हिस्सा होगा.

स्टैनली लाइफस्टाइल्स का IPO 

  • इश्यू कब खुलेगा: 21 जून

  • इश्यू कब बंद होगा: 25 जून

  • लॉट साइज: 40 शेयर

  • प्राइस बैंड: 351-369 रुपये प्रति शेयर

  • नए शेयर: 200 करोड़ रुपये

  • OFS: 337.02 करोड़ रुपये

  • कुल इश्यू साइज: 537.02 करोड़ रुपये

कहां होगा पैसों का इस्तेमाल

IPO से हुई आय का इस्तेमाल कंपनी कई कामों के लिए करेगी

  • 140.16 करोड़ रुपये सब्सिडियरीज में निवेश किए जाएंगे

  • 6.66 करोड़ मशीनरी और इक्विपमेंट पर खर्च होंगे

  • बाकी बचे पैसों से दूसरे कॉर्पोरेट खर्चे पूरे किए जाएंगे

कंपनी क्या करती है

स्टैनली लाइफस्टाइल्स भारत में एक सुपर-प्रीमियम और लग्जरी फर्नीचर ब्रैंड है. इस सेगमेंट में आय के मामले में कंपनी का मार्केट शेयर 5.61% है. स्टैनली लाइफस्टाइल्स जो कि आज लग्जरी फर्नीचर का एक जाना-पहचाना नाम है, इसने अपनी शुरुआत ऑटोमोटिव ब्रैंड्स के लिए कार सीट लेदर अपहोल्स्ट्री सेवाएं देने से की थी.

FY2023 के लिए, ऑपरेशंस से कंपनी की आय एक साल पहले के 292.20 करोड़ रुपये से बढ़कर 419 करोड़ रुपये रही है, जबकि मुनाफा एक साल पहले के 23.22 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 34.98 करोड़ रुपये हो गया है. 2025 और 2027 के बीच, कंपनी अपनी सब्सिडियरी कंपनियों ए बी एस सीटिंग, सना लाइफस्टाइल्स, स्टैनली रिटेल लिमिटेड, श्रस्ता डेकोर और स्टारस सीटिंग के जरिए दिल्ली, तमिलनाडु, तेलंगाना और महाराष्ट्र में 24 नए स्टोर खोलने की योजना बना रही है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT