ADVERTISEMENT

Swiggy शेयरहोल्डर्स ने ₹10,400 करोड़ के IPO के लिए प्रस्ताव पास किया

संभावित IPO का साइज 10,414 करोड़ रुपये होगा. इसके तहत 6,664 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए जुटाए जाएंगे, जबकि 3,750 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी12:55 PM IST, 25 Apr 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

स्विगी शेयरहोल्डर्स ने 10,000 करोड़ के IPO के लिए रेजोल्यूशन पास कर दिया है. रजिस्ट्रार ऑप कंपनीज में दायर फाइलिंग्स को TheKredilble ने एक्सेस किया है.

OFS और फ्रेश इश्यू

इसके मुताबिक संभावित IPO का साइज 10,414 करोड़ रुपये होगा. इसके तहत 6,664 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए जुटाए जाएंगे, जबकि 3,750 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू होंगे. स्विगी प्री-IPO एंकर राउंड में भी 750 करोड़ रुपये तक का फंड जुटा सकती है. ये रेजोल्यूशन 23 अप्रैल को एक एक्सट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग में पास किया गया है.

कॉरपोरेट मंत्रालय में दाखिल दस्तावेजों के मुताबिक IPO लाने के क्रम में स्विगी प्राइवेट से पब्लिक एंटिटी में भी बदल चुकी है. कंपनी का नाम Swiggy Pvt से बदलकर Swiggy Public Ltd हो गया है.

बोर्ड में शामिल किए गए नए मेंबर्स

स्विगी ने कॉरपोरेट गवर्नेंस स्ट्रक्चर को भी मजबूत किया है, जिसके तहत टाइटन के सुपर्णा मित्रा, EPL Ltd के CEO आनंद कृपालु, दिग्गज अकाउंटेंट शैलेष हरिभक्ति और डेल्हीवरी CEO साहिल बरुआ को बोर्ड में शामिल किया गया है.

इससे पहले NDTV Profit ने बताया था कि बेंगलुरु बेस्ड डेकाकॉर्न, SEBI में कंपनी के IPO का DRHP फाइल कर सकती है. लेकिन अब भी मार्केट रेगुलेटर के पास डॉक्युमेंट दाखिल नहीं किए गए हैं.

इस बीच स्विगी ने अपने ऑनलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म, स्विगी मॉल को अपनी क्विक कॉमर्स सब्सिडियरी इंस्टामार्ट के साथ इंटीग्रेट कर दिया है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT