ADVERTISEMENT

स्विगी IPO में निवेश से पहले जानें जोमैटो के मुकाबले कहां खड़ी है कंपनी, क्या हैं वैल्यूएशंस

कंपनी IPO के जरिए 11,327 करोड़ रुपये तक जुटाएगी, ऐसे में एक निवेशक के नाते ये जानना जरूरी हो जाता है कि वो कंपटीशन में दूसरी कंपनियों के मुकाबले कहां खड़ी है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी02:15 PM IST, 29 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी स्विगी (Swiggy IPO) के IPO को लेकर लंबा इंतजार अब खत्‍म होने जा रहा है. क्विक कॉमर्स कंपनी ने सोमवार को अपनी अंतिम रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) जारी कर दी है. जिससे अब इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए स्विगी के आंकड़ों की तुलना जोमैटो से की जा सकती है.

नवंबर 6 को खुलने वाले स्विगी के इस IPO का बाजार को लंबे अर्से से इंतजार था. इसकी लिस्टिंग के साथ ही भारतीय निवेशकों के पास जोमैटो के लिए एक सीधा कंपटीटर भी उपलब्ध होगा.

जोमैटो का मार्केट कैप स्विगी से बहुत बड़ा

स्विगी सभी प्रमुख फाइनेंशियल मेट्रिक्स पर जोमैटो से पीछे है. जहां कई तिमाहियों से घाटे में चल रही जोमैटो में सुधार देखने को मिला है. वहीं स्विगी को रिटेल निवेशकों में अपनी जगह बनाने के लिए बहुत काम करना होगा.

आपको बता दें जोमैटो का मार्केट कैप स्विगी के मार्केट कैप का लगभग 2.6 गुना है. ये आंकड़ा स्विगी के प्राइस बैंड के ऊपरी सिरे यानी 390 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से निकाला गया है.

इन कंपनियों से स्विगी का मुकाबला

स्विगी और इसके क्विक कॉमर्स प्लेटफार्म इंस्टामार्ट (Instamart) का मुकाबला मुख्य रूप से जोमैटो, Zomato के ब्लिंकिट (Blinkit), जेप्टो (Zepto) और बिगबास्केट (BigBasket) जैसी कंपनियों से है.

बढ़ेगा स्विगी और जोमैटो का कंपटीशन

स्विगी के डिलीवरी पार्टनर्स लगातार बढ़े हैं, जो प्लेटफॉर्म पर ऑनबोर्ड किए जा रहे रेस्तरां की एक बड़ी रेंज की ओर इशारा करते हैं, जिससे जियोग्राफीकली रूप से भी विस्तार हो रहा है.

फूड डिलीवरी ऑर्डर की कुल संख्या के साथ-साथ मंथली ट्रांजैक्शन में लगातार ग्रोथ हुई है, जो आने वाली तिमाहियों में जोमैटो और स्विगी के बीच बेहतर कंपटीशन की ओर इशारा करती है.

स्विगी IPO अपडेट

  • 6 नवंबर को खुलेगा और 8 नवंबर को बंद होगा

  • ₹11,327.40 करोड़ जुटाने की योजना, ₹4,499 करोड़ का फ्रैश इश्यू शामिल

  • स्विगी की वैल्यू ₹87,299 करोड़

  • इश्यू में 13% इक्विटी शामिल

    Source: RHP

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT