ADVERTISEMENT

Tata Capital IPO: कब होगी लिस्टिंग, कितना है वैल्यूएशन; जानें अहम जानकारी

टाटा फाइनेंस के साथ मर्जर के बाद टाटा कैपिटल की इक्विटी कैपिटल 3880.7 करोड़ रुपये होगी, इसमें 10 रुपये की फेस वैल्यू पर 388.07 करोड़ शेयर्स होंगे. जानें अहम जानकारी
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी05:17 PM IST, 27 Dec 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

टाटा ग्रुप की फाइनेंशियल सर्विसेज सब्सिडियरी टाटा कैपिटल सितंबर, 2025 के अंत तक शेयर मार्केट में लिस्टिंग की तैयारी कर रही है. जब अगले साल की शुरुआत में टाटा मोटर फाइनेंस के साथ मर्जर पूरा हो जाएगा, तो उसके बाद टाटा कैपिटल फाइलिंग प्रक्रिया शुरू कर देगी.

टाटा कैपिटल के अनसिक्योर्ड क्रेडिटर्स 17 जनवरी 2025 को दोनों नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों के मर्जर को अप्रूव करने के लिए मीटिंग करेंगे. इसके बाद ट्रिब्यूनल मर्जर को मंजूरी देगा. मौजूदा वित्त वर्ष के अंत तक इस मर्जर को मंजूरी मिलने की उम्मीद है. फिर FY26 की पहली तिमाही में IPO के लिए फाइलिंग किए जाने की संभावना है, ताकि RBI की लिस्टिंग डेडलाइन को पूरा किया जा सके.

FY24 में कंसोलिडेटेड आधार पर टाटा कैपिटल ने 3,327 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा/PAT (प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स) दर्ज किया था. जबकि कुल एसेट बेस 1,76,694 करोड़ रुपये था. जबकि FY23 में 1,35,626 करोड़ रुपये एसेट बेस पर शुद्ध मुनाफा 2,946 करोड़ रुपये रहा था. FY25 के पहले हाफ में टाटा कैपिटल का मुनाफा 1,92,232 करोड़ रुपये के एसेट बेस पर 1892.52 करोड़ रुपये रहा है.

वैल्यूएशन

इस साल अक्टूबर में RBI ने दो अपर लेयर NBFCs के मर्जर की मंजूरी दी थी, जिसके बाद टाटा ग्रुप से एक NBFC की लिस्टिंग का रास्ता साफ हुआ था. मर्ज्ड एंटिटी में टाटा ग्रुप की कंपनियों के साथ टाटा संस की हिस्सेदारी 88.49% होगी, इसमें भी टाटा मोटर्स की 7.72% हिस्सेदारी होगी.

टाटा फाइनेंस के साथ मर्जर के बाद टाटा कैपिटल की इक्विटी कैपिटल 3880.7 करोड़ रुपये होगी, इसमें 10 रुपये की फेस वैल्यू पर 388.07 करोड़ शेयर्स होंगे.

टाटा कैपिटल और टाटा मोटर्स के मर्जर के वक्त टाटा कैपिटल की वैल्यू 248.6 रुपये/शेयर पर आंकी गई थी. इस हिसाब से मर्जर के बाद टाटा कैपिटल का कुल वैल्यूएशन 96,475 करोड़ रुपये बैठता है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT