ADVERTISEMENT

टाटा टेक के IPO ने बनाया रिकॉर्ड, 73.58 लाख बोलियां मिलीं, 69 गुना भरकर बंद

ये पब्लिक इश्यू 69.43 गुना सब्सक्राइब हुआ. 1.56 लाख करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं. रिटेल यानी आम निवेशकों में हर 16 में से 1 निवेशक को ये शेयर मिल सकता है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी07:52 PM IST, 24 Nov 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Tata Technologies IPO: टाटा ग्रुप के चर्चित टाटा टेक्नोलॉजीज का IPO आखिरकार रिकॉर्ड 70 गुना सब्सक्राइब हुआ है. करीब दो दशकों में ये टाटा ग्रुप का पहला IPO है. पूरी तरह 'ऑफर फॉर सेल (OFS)' वाले इस IPO की टोटल बिडिंग वैल्यू 1.56 लाख करोड़ रुपये रही.

इस इश्यू को कुल 73 लाख 58 हजार एप्लिकेशंस मिले हैं. ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है. ये अब तक सबसे ज्यादा एप्लीकेशन पाने वाला IPO रहा है.

सब्सक्रिप्शन के हिसाब से बात करें तो QIBs यानी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के कैटेगरी में ये इश्यू 203 गुना भरा है. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 62 गुना सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल का हिस्सा साढ़े 16 गुना, कर्मचारियों का हिस्सा पौने 4 गुना और टाटा मोटर्स के शेयरहोल्डर्स का हिस्सा 29 गुना भरा है.

रिटेल यानी आम निवेशकों में हर 16 में से 1 निवेशक को ये शेयर मिल सकता है.

टाटा टेक्नोलॉजीज IPO सब्सक्रिप्शन

  • ओवरऑल सब्सक्रिप्शन: 69.43 गुना

  • QIB सब्सक्रिप्शन: 203.41 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन: 62.11 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 16.50 गुना

  • कर्मचारी सब्सक्रिप्शन: 3.70 गुना

  • शेयरधारकों का सब्सक्रिप्शन: 29.19 गुना

बड़े पब्लिक इश्यू में, टाटा की इस कंपनी को सबसे अधिक एप्लिकेशंस मिले हैं, मगर सब्सक्रिप्शन के मामले में ये कई कंपनियों से पीछे रह गया है.

टाटा टेक्नोलॉजीज की तुलना में, प्लाजा वायर्स, आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, जिनका इश्यू साइज टाटा टेक्नोलॉजीज के पांचवें हिस्से से भी कम है, को 100 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ, जो कि वर्ष के लिए सबसे अधिक है.

SBFC फाइनेंस, ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक और सेन्को गोल्ड ने छोटे इश्यू साइज के साथ 70 गुना, 73 गुना और 73.3 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल करके टाटा टेक को पीछे छोड़ दिया.

इस साल सामूहिक तौर पर 7,300 करोड़ रुपये से अधिक राशि जुटाने के लिए प्राइमरी मार्केट का इस्‍तेमाल करने वाली 6 कंपनियों में से, टाटा टेक्नोलॉजीज को सबसे अधिक हासिल हुआ, उसके बाद फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज और गंधार ऑयल रिफाइनरी इंडिया का नंबर रहा.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT