ADVERTISEMENT

TBO Tek IPO Listing: TBO टेक की शानदार लिस्टिंग, 55% प्रीमियम के साथ 1,426 रुपये पर हुआ लिस्ट

NSE पर ये 55% प्रीमियम के साथ 1,426 रुपये पर लिस्ट हुआ. इसका इश्यू प्राइस 920 रुपये का था.
NDTV Profit हिंदीमंगलम मिश्र
NDTV Profit हिंदी10:07 AM IST, 15 May 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

TBO टेक की भारतीय शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग रही. BSE पर ये 50% प्रीमियम के साथ 1,380 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं, NSE पर ये 55% प्रीमियम के साथ 1,426 रुपये पर लिस्ट हुआ. इसका इश्यू प्राइस 920 रुपये का था.

87 गुना हुआ था सब्सक्राइब

TBO टेक लिमिटेड का IPO निवेशकों के बीच 86.7 गुना भरकर बंद हुआ था. इसमें सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की ओर से किया गया था.

करीब 1,600 करोड़ रुपये का IPO

कंपनी ने इस IPO के में 400 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू बेचे और 1,150.8 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) लाई. कंपनी ने 47 एंकर इन्वेस्टर्स से 696 करोड़ रुपये जुटाए थे.

क्या करेगी पैसों का?

कंपनी फ्रेश इश्यू में से 127 करोड़ रुपये अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर करने में करेगी. इसके जरिए कंपनी टेक्नोलॉजी और इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश करने वाले नए खरीदार और सप्लायर्स जुटाएगी. कंपनी इसके साथ ही 40 करोड़ रुपये का सामान्य कॉरपोरेट कामकाज और अधिग्रहण के लिए करेगी.

क्या काम करती है कंपनी?

TBO टेक ट्रैवल डिस्ट्रिब्यूशन प्लेटफॉर्म है और 100 से ज्यादा देशों में अपनी सर्विसेज देती है. कंपनी के पास ऑफर करने के लिए 7,500 डेस्टिनेशन और इसकी रोजाना 33,000 से ज्यादा बुकिंग होती हैं.

कंपनी ट्रैवल के क्षेत्र में होटल, एयरलाइंस, कार रेंट, ट्रांसफर, क्रूज, इंश्योरेंस और रिटेल बायर्स समेत सारी सुविधाएं देती है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT