ADVERTISEMENT

द केरला स्टोरी और नमस्ते लंदन जैसी फिल्मों की प्रॉड्यूसर कंपनी करेगी शेयर मार्केट में एंट्री, IPO के लिए किया आवेदन

इस IPO के जरिए 50 लाख शेयर जारी किए जाएंगे, जिसमें 33.75 लाख शेयरों का OFS शामिल है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:27 AM IST, 03 Jan 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

द केरला स्टोरी, नमस्ते लंदन, फोर्स, कमांडो जैसी​ फिल्में बना चुकी प्रोडक्शन हाउस सनशाइन पिक्चर्स लिमिटेड शेयर मार्केट में एंट्री करने की तैयारी में है. फेमस फिल्ममेकर विपुल अमृतलाल शाह समर्थित इस कंपनी ने IPO के लिए बीते 31 दिसंबर को प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल कर दिए हैं.

इस IPO के जरिए 50 लाख फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे, जिसमें 33.75 लाख शेयरों का OFS शामिल है. IPO के एंकर बुक और बिडिंग की तारीखों की घोषणा अभी बाकी है.

कंपनी के प्रमोटर्स में फिल्म निर्माता और निर्देशक विपुल शाह, उनकी पत्नी शेफाली शाह और उनके दोनों बेटे (आर्यमन शाह और मौर्य विपुल शाह) शामिल हैं. विपुल अपने हिस्से के 23.69 लाख शेयर बेच रहे हैं, जबकि शेफाली IPO के OFS हिस्से के तहत 10.06 लाख शेयर बेचेंगी.

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, कंपनी IPO से प्राप्त आय का उपयोग वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करने की योजना बना रही है.

GYR कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड इस IPO को मैनेज करने वाला वाला बैंकर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड मुख्य रजिस्ट्रार है.

कई हिट फिल्में दे चुकी है कंपनी

वर्ष 2007 में शुरू हुई कंपनी सनशाइन पिक्चर्स, मुंबई स्थित एक प्रोडक्शन हाउस है जो फिल्मों, टीवी सीरियल्स और वेब सीरीज के प्रोडक्शन, डेवलपमेंट, मार्केटिंग और डिस्ट्रिब्यूशन का बिजनेस करती है.

‘द केरला स्टोरी’ और 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' इस प्रोडक्शन हाउस की हाल की चर्चित फिल्मों में से है. कंपनी ने विद्युत जामवाल स्टारर 'कमांडो' सी​रीज की 3 फिल्में बनाई है, वहीं जॉन अब्राहम स्टारर 'फोर्स' नाम से भी 2 फिल्में बनाई है. इनके साथ ही हॉलिडे, कुछ लव जैसा, एक्शन रिप्ले, पुकार, नमस्ते लंदन, वक्त, सिंह इज किंग, लंदन ड्रीम्स, नमस्ते इंग्लैंड जैसी फिल्में भी दी है.

कंपनी स्क्रिप्ट के रिसर्च और डेवलपमेंट, एंड-टू-एंड कंटेंट प्रॉडक्शन, इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी क्रिएशन, राइट्स के मॉनेटइाजेशन और डिस्ट्रीब्यूशन में लगी है.

कंपनी की वित्तीय स्थिति

30 सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए, सनशाइन पिक्चर्स ने 39.02 करोड़ रुपये की आय के मुकाबले 4.57 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया.

इससे पहले मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए कंपनी का बॉटम-लाइन प्रिंट 52.45 करोड़ रुपये रहा, जबकि आय 133.8 करोड़ रुपये रही. इस तारीख तक कंपनी पर 8.52 करोड़ रुपये का कर्ज था.

बालाजी, पैनोरमा, बावेजा से मुकाबला

सनशाइन पिक्चर्स के लिस्टेड कंपटीटर्स की बात करें तो इनमें सुपरस्टार रहे जितेंद्र की प्रॉड्यूसर बेटी एकता कपूर की कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड के अलावा पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल लिमिटेड और बावेजा स्टूडियोज लिमिटेड शामिल हैं.

पैनोरमा स्टूडियोज का प्राइस-टू-अर्निंग रेश्यो (PE Ratio) 7.09 है, जिसमें नेटवर्थ पर रिटर्न 28.43% है, जबकि कुल आय 444.23 करोड़ रुपये है.

बावेजा स्टूडियोज की कुल आय 65.13 करोड़ रुपये है, जिसका PE रेश्यो 12.42 है और रिटर्न 8.59% है.

बालाजी टेलीफिल्म्स की आय सबसे ज्यादा 631.11 करोड़ रुपये रही, जिसमें PE रेश्यो 40.57 और 4.50% का रिटर्न शामिल है, जबकि IPO-बाउंड प्रोडक्शन हाउस की आय 139.46 करोड़ रुपये रही, जिसमें 75.26% का रिटर्न शामिल है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT