टायर बनाने वाली कंपनी टॉलिन्स टायर्स का IPO अगले हफ्ते खुल रहा है. IPO का प्राइस बैंड 215-226 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी इसके जरिए 230 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक ये IPO 9 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा, निवेशकों के पास इसमें पैसे लगाने के लिए 11 सितंबर तक का समय होगा. एंकर निवेशकों को 6 सितंबर को ही शेयर्स अलॉट कर दिए जाएंगे.
SEBI में दाखिल ड्राफ्ट पेपर के मुताबिक 230 करोड़ के इस IPO में 200 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 30 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है.
IPO खुलेगा - 9 सितंबर
IPO बंद होगा - 11 सितंबर
प्राइस बैंड - ₹215-226/शेयर
इश्यू साइज - ₹230 करोड़
फ्रेश इश्यू - ₹200 करोड़
ऑफर फॉर सेल - ₹30 करोड़
लिस्टिंग - BSE और NSE
IPO के जरिए जुटाए गए पैसों में से 75 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी की जरूरतों को पूरा करने के लिए लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल के तौर पर किया जाएगा. 62.55 करोड़ का इस्तेमाल कर्जों को चुकाने लिए और 24.36 करोड़ रुपये का इस्तेमाल सब्सिडियरी कंपनी टॉलिन रबर्स प्राइवेट लिमिटेड में निवेश और वर्किंग कैपिटल के तौर पर किया जाएगा.
टॉलिन्स टायर्स एक टायर बनाने वाली कंपनी है, जो हल्के कमर्शियल वाहनों, कृषि से जुड़े वाहनों, और 2-3 व्हीलर्स गाडडियों के लिए टायर बनाती है. ये बॉन्डिंग गम, वल्केनाइजिंग सॉल्यूशन, टायर फ्लैप और ट्यूब से सहायक प्रोडक्ट भी बनाती है.
कंपनी अपने उत्पादों को 40 से भी ज्यादा देशों में निर्यात करती है जिसमें मिडिल ईस्ट, पूर्वी अफ्रीका, जॉर्डन, केन्या और मिस्र जैसे देश शामिल हैं.
कंपनी के तीन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं जिनमें से दो केरल के कलाडी और मट्टूर में तो वहीं तीसरा प्लांट संयुक्त अरब अमीरात के रास अल खैमाह के अल हमरा में स्थित है.
मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगभग 8.99 एकड़ में फैला हुआ है, इसमें कच्चे माल से लेकर फाइनल प्रोडक्ट तक की प्रक्रियाओं में कई स्तरों पर डिजाइन, डेवलपमेंट, उत्पादन और गुणवत्ता परीक्षण शामिल हैं. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में 227 करोड़ रुपये के रेवेन्यू की जानकारी दी जिसमें टायरों का योगदान 24% और ट्रेड रबर का 76% था.